New Update
कौन हैं ईरान की नरगिस मोहम्मदी?
नरगिस का जन्म 21 अप्रैल 1972 को सनांदाज, कुर्दिस्तान, ईरान में हुआ था. नरगिस मोहम्मदी एक ईरानी मानवाधिकार कार्यकर्ता हैं और डिफेंडर्स ऑफ ह्यूमन राइट्स सेंटर (DHRC) में उपाध्यक्ष के पद पर हैं. अपनी शिक्षा के बाद, नरगिस मोहम्मदी ने एक इंजीनियर के रूप में काम किया और विभिन्न समाचार पत्रों के लिए लिखते हुए एक columnist के रूप में भी योगदान दिया. महिलाओं के अधिकारों के लिए वे 1990 से लड़ रहीं है.
नरगिस मोहम्मदी की उम्र 51 साल है. उन्हें सरकार के खिलाफ प्रोपेगेंडा फैलाने के आरोप में साल 2015 से जेल में बंद किया गया है. इसके पहले उन्हें साल 2011 में जेल में बंद किया गया था, उन पर कार्यकर्ताओं और उनके परिवारों की सहायता करने की कोशिश करने का आरोप लगा था. जेल में है लेकि