New Update
आज की महिला में मां शैलपुत्री की झलक
आदिशक्ति की प्रतीक मां शैलपुत्री भारतीय महिलाओं के गुणों की भी प्रतीक (women empowerment) हैं. समाज और देश में समृद्धि और शांति के लिए महिलाओं की भूमिका में उनकी झलक साफ़ दिखाई देती है. वे परिपूर्ण, सहनशील, और समर्थ हैं, इसी तरह समाज में आज की महिला भी उनके गुणों को दर्शाती है. मां शैलपुत्री की पूजा हमें महिलाओं के महत्व को समझने और मान्यता देने का अवसर प्रदान करती है, और आज की भारतीय महिलाएं उनकी प्रेरणा से आगे बढ़ रही हैं. प्रकृति की रक्षा और संरक्षण भी मां शैलपुत्री का सन्देश है. मां शैलपुत्री के माध्यम से हम अपनी आत्मिक जागरूकता की ओर कदम बढ़ाते हैं.