New Update
महिलाओं को मोबिलिटी सेक्टर में रोज़गार दे रहा है MOWO
MOWO (मूविंग वुमेन) सोशल इनिशिएटिव्स, एक गैर-लाभकारी संगठन है जो महिलाओं को मोबिलिटी सेक्टर में रोज़गार के ज़रिये सशक्त बना रहा है. जय भारती पेशे से आर्किटेक्ट है और बाइक राइडिंग का जुनून रखती है. वह 2030 तक दस लाख महिलाओं को गतिशीलता में सक्षम बनाने के लक्ष्य के साथ काम कर रही है. उनका मानना है कि इस पहल में निम्न आय वर्ग की महिलाओं को शामिल करना ज़रूरी है, जिनके पास एक बुनियादी स्कूटर तक भी पहुंच नहीं है. मोबिलिटी सेक्टर में रोज़गार इन महिलाओं के लिए आर्थिक आज़ादी हासिल करने के अवसर खोल सकती है.