New Update
'लव सोनिया' से अपने बॉलीवुड करियर की शुरआत कर मृणाल सबके दिमाग और दिल पर छा गयी थी. फिर तो जैसे उसने ठान लिया हो कि
परफेक्शन के बिना कुछ करना ही नहीं है. महाराष्ट्र के धुळे के एक मिडिल क्लास परिवार की बेटी ज़रूर थी, लेकिन सोच हमेशा टॉप पर रहने की थी.
मास मिडिया की पढ़ाई की क्योंकि हमेशा से एक्टिंग और फिल्मों में इंट्रेस्ट था उन्हें. मराठी फिल्म वित्ति दांडू से एक्टिंग करियर में कदम रखा
मृणाल ने और आज तक अपनी एक्टिंग स्किल्स से सबको हैरान करती आई है मृणाल ठाकुर. तेलगू फिल्म सीता रामम में उनके किरदार को बेहद
सराहा गया.