बेहतरीन ऐक्ट्रेस और एक्टिविस्ट: Mrunal thakur

सिर्फ एक एक्टर नहीं बल्कि सोशल मुद्दों, (जो महिलाओं से जुड़े है), पर बात करने के लिए भी हमेशा तैयार रहती है एक्टर और सोशल एक्टिविस्ट मृणाल ठाकुर.

author-image
रिसिका जोशी
एडिट
New Update
Mrunal Thakur

Image Credits: Zee5

एक्सेप्शनली ब्यूटीफुल, डाउन-तो-अर्थ, और बेहद टैलेंटेड एक्ट्रेसेस की जब भी बात आती है, तो दिमाग में मृणाल ठाकुर का नाम ना आये, ऐसा हो ही नहीं सकता. मृणाल ठाकुर, एक ऐसा नाम, जिसने छोटे परदे के एक टी. वी. सीरियल में एक्टिंग से ही समझा दिया था की वह कौन है. कुमकुम भाग्य में बुलबुल के किरदार से उन्होंने इतने दिल जीत लिए थे कि उन्हें फिल्मों के ऑफर आने लगे.

सोशल सॉसेज़ को सपोर्ट करती एक्ट्रेस Mrunal thakur

Mrunal thakur

Image Credits: Google Images

'लव सोनिया' से अपने (Mrunal thakur) बॉलीवुड करियर की शुरआत कर मृणाल सबके दिमाग और दिल पर छा गयी थी. फिर तो जैसे उसने ठान लिया हो कि परफेक्शन के बिना कुछ करना ही नहीं है. महाराष्ट्र के धुळे के एक मिडिल क्लास परिवार की बेटी ज़रूर थी, लेकिन सोच हमेशा टॉप पर रहने की थी. मास मिडिया की पढ़ाई की क्योंकि हमेशा से एक्टिंग और फिल्मों में इंट्रेस्ट था उन्हें. मराठी फिल्म वित्ति दांडू से एक्टिंग करियर में कदम रखा मृणाल ने और आज तक अपनी एक्टिंग स्किल्स से सबको हैरान करती आई है मृणाल ठाकुर. तेलगू फिल्म सीता रामम (mrunal thakur films) में उनके किरदार को बेहद सराहा गया.

Mrunal Thakur

 

एक बेहतरीन एक्ट्रेस होने के साथ मृणाल एक सोशल एक्टिविस्ट भी है

व्हिस्पर इंडिया के एक कम्पैन #keepgirlsinschool से वे मेंस्ट्रुअल हेल्थ और हाइजीन के बारे में हर अवेयरनेस फैला रही है. वह समझती है कि यह टॉपिक आज भी देश में एक टैबू माना जाता है, लेकिन अगर एक लड़की को मेंट्रूअल हेल्थ के बारे में नहीं सिखाया जाएगा, तो वह हमेशा इन बातों से अंजान ही रहेगी. महिलाओं के साथ हो रहे डोमेस्टिक वॉयलेंस के लिए इंटरनेशनल लेबर ऑर्गनाइज़ेशन की पहल रेक्टिफाई ILO कन्वेंशन 190 (C190) के सपोर्ट में भी खड़ी हुई है मृणाल ठाकुर. सिर्फ एक एक्टर नहीं बल्कि सोशल मुद्दों, (जो महिलाओं से जुड़े है), पर बात करने के लिए भी हमेशा तैयार रहती है एक्टर और सोशल एक्टिविस्ट मृणाल ठाकुर.

Mrunal thakur mrunal thakur films