लार्जर दैन-लाइफ सरनेम को पीछे छोड़ रही Soundarya Rajinikanth

सौंदर्या रजनीकांत अपने पिता के लार्जर दैन-लाइफ सरनेम को पीछे छोड़ अपनी अलग पहचान बनाने के सफर पर है. तमिल फिल्म इंडस्ट्री के इस जाने-माने नाम ने ओकर पिक्चर प्रोडक्शंस शुरू किया. सौंदर्या ने फिल्मों में अपना करियर ग्राफिक डिजाइनर के तौर पर शुरू किया.

New Update

भारत की पहली मोशन कैप्चर फिल्म कोचादइयां का किया निर्देशन

सौंदर्या रजनीकांत ने भारत की पहली मोशन कैप्चर फिल्म कोचादइयां का निर्देशन किया, जिसमें रजनीकांत मुख्य भूमिका में थे. कोचादइयां के ज़रिये, सौंदर्या फीचर फिल्म में अपने पिता को निर्देशित करने वाली पहली महिला बनी. एनडीटीवी इंडियन ऑफ द ईयर अवार्ड्स 2014 में, उन्हें 'फिल्म में तकनीकी नवाचार' के लिए सम्मानित किया गया.