लार्जर दैन-लाइफ सरनेम को पीछे छोड़ रही सौंदर्या रजनीकांत

सौंदर्या रजनीकांत भारतीय ग्राफिक डिजाइनर, फिल्म निर्माता और निर्देशक है. तमिल फिल्म इंडस्ट्री के इस जाने-माने नाम ने ओकर पिक्चर प्रोडक्शंस शुरू किया. सौंदर्या ने फिल्मों में अपना करियर ग्राफिक डिजाइनर के तौर पर शुरू किया. 

author-image
मिस्बाह
New Update
Soundarya Rajinikanth

Image Credits: Arizona

सौंदर्या रजनीकांत (Soundarya Rajinikanth) अपने पिता के लार्जर दैन-लाइफ सरनेम को पीछे छोड़ अपनी अलग पहचान बनाने के सफर पर है. 

सौंदर्या रजनीकांत भारतीय ग्राफिक डिजाइनर (graphic designer), फिल्म निर्माता (film producer) और निर्देशक (director) है. तमिल फिल्म इंडस्ट्री (Tamil Film Industry) के इस जाने-माने नाम ने ओकर पिक्चर प्रोडक्शंस (Ocher Picture Productions) शुरू किया. सौंदर्या ने फिल्मों में अपना करियर ग्राफिक डिजाइनर के तौर पर शुरू किया. 

Soundarya Rajinikanth

Image Credits: Soundarya Rajinikanth/ Instagram

ग्राफ़िक डिज़ाइनर के रूप में शुरू हुआ करियर 

फिल्मों में सौंदर्या (about Soundarya Rajinikanth in Hindi) का करियर 1999 में बेहद सफल पदयप्पा (Padayappa) के लिए ग्राफिक डिजाइन में एक स्केच कलाकार (sketch artist) के रूप में शुरू हुआ. शिवाजी (Sivaji 2007) के बाद ही उन्होंने 'गोवा' बनाना शुरू की. अंबे आरुइरे (Anbe Aaruyire 2005), संदाकोझी (Sandakozhi 2005), चंद्रमुखी (Chandramukhi 2005) और चेन्नई-28 (Chennai-28 2006) में उनका काम काफी लोकप्रिय रहा है. 

अपने पिता रजनीकांत (Rajinikanth) की फिल्मों के लिए, उन्होंने टाइटल सीक्वेंसेस (title sequence) को डिज़ाइन किया. वह गोवा (Goa 2010) के साथ फिल्म प्रोड्यूसर बनीं. उन्होंने फिल्म कोचादइयां (Kochadaiyaan 2014) से निर्देशक (female director) के रूप में अपनी शुरुआत की.

Soundarya Rajinikanth

Image Credits: Soundarya Rajinikanth/ Instagram

भारत की पहली मोशन कैप्चर फिल्म कोचादइयां का किया निर्देशन

सौंदर्या रजनीकांत ने भारत की पहली मोशन कैप्चर फिल्म (India's first motion picture film) कोचादइयां का निर्देशन किया, जिसमें रजनीकांत मुख्य भूमिका में थे. कोचादइयां (Kochadaiyaan) के ज़रिये, सौंदर्या फीचर फिल्म (feature film) में अपने पिता को निर्देशित करने वाली पहली महिला बनी. एनडीटीवी इंडियन ऑफ द ईयर अवार्ड्स (NDTV Indian of the Year Awards) 2014 में, उन्हें 'फिल्म में तकनीकी नवाचार' (Technical innovations in film) के लिए सम्मानित किया गया.

2019 में, उन्होंने मय 6 एंटरटेनमेंट (May 6 Entertainment) नाम से प्रोडक्शन कंपनी शुरु की. उन्होंने एक सोशल प्लेटफॉर्म (social platforms) की भी स्थापना की, जो वॉइस मेसेजेस पर आधारित है. 

Soundarya Rajinikanth

Image Credits: Soundarya Rajinikanth/ Instagram

सौंदर्या रजनीकांत एस्पायरिंग फीमेल एंटरप्रेन्योर्स (female entrepreneurs) को खुद अपनी पहचान बनाने और इंडस्ट्री में नवाचार (innovation) को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित कर रही है. 

film producer innovation female entrepreneurs social platforms May 6 Entertainment Technical innovations in film NDTV Indian of the Year Awards Kochadaiyaan feature film India's first motion picture film female director Goa 2010 title sequence Rajinikanth director sketch artist Padayappa about Soundarya Rajinikanth in Hindi Ocher Picture Productions Tamil Film Industry graphic designer Soundarya Rajinikanth