Climate Change Awareness की आवाज़ बन रही Radio jockey Varsha Raikwar
वीडियो :वर्षा रायकवार की आवाज़ मध्यप्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र में क्लाइमेट चेंज जागरूकता की पहचान बन रही है. उन्होंने खुद को पर्यावरण संबंधी मुद्दों के बारे में शिक्षित करना शुरू किया, ताकि वह अपने शो को जलवायु परिवर्तन पर केंद्रित कर सकें.
रेडिओ के ज़रिये सस्टेनेबल लाइफस्टाइल को दे रही बढ़ावा
रेडियो से जुड़ने के बाद, उन्होंने खुद कोपर्यावरण संबंधी मुद्दों(solving environmental issues) के बारे में शिक्षित करना शुरू किया, ताकि वह अपने शो को जलवायु परिवर्तन पर केंद्रित कर सकें. वह कहती हैं कि उनका सपना ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को जलवायु के बारे में शिक्षित करना और उनके सोचने के तरीके को बदलना है, जिससे इस समस्या का समाधान निकाला जा सके.
सस्टेनेबल लाइफस्टाइल को बढ़ावा देने के लिए वह रेन वॉटर हार्वेस्टिंग, आर्गेनिक फार्मिंग, प्लास्टिक इस्तेमाल को कम करने, और किचन गार्डन जैसे विषयों पर बात करती है. RJ Varsha Raikwar ने बताया,"हमने अपने श्रोताओं से यह भी पूछा कि क्या उन्होंने कुछ नया किया है और उसे हमारे शो में दिखाया भी."