New Update
शक्ति मोहन का बचपन
डांस की दुनिया (Best female dancers of india) में शक्ति मोहन का सफर एक सपने के रूप में शुरू हुआ. 12 अक्टूबर 1985 को भारत के दिल्ली शहर में जन्म हुआ था शक्ति का और बचपन से ही डांस में उनका interest जाग गया. ज़्यादातर डांसर्स की तरह उन्हें अपने dance की जर्नी को शुरू करने के लिए काफी बाधाओं और विरोधियों का सामना करना पड़ा, लेकिन उनके अटूट दृढ़ संकल्प ने उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया.