कुचिपुड़ी कला को आगे बढ़ा रही यामिनी रेड्डी

यामिनी ने अपने माता-पिता से कुचिपुड़ी सीख, तीन साल की उम्र में नई दिल्ली में अपना पहला सोलो परफॉरमेंस दिया. इसके लिए उन्हें स्टैंडिंग ओवेशन मिला. उन्हें अपने पिता का तांडव और मां का लास्य विरासत में मिला.

author-image
मिस्बाह
New Update
Yamini Reddy Kuchipudi

Image Credits: Free Press Journal

"वह सिर्फ नृत्य के लिए बनी हैं"
"वह संपूर्ण कलाकार है"

यामिनी रेड्डी के लिए यह शब्द कहे थे भारत रत्न, पंडित रविशंकर ने (Pandit Ravishankar praised Yamini Reddy). 

प्रसिद्ध कुचिपुड़ी लेजेंड्स (Kuchipudi legends), पद्म भूषण (Padma Bhushan) राजा (Raja Reddy) और राधा रेड्डी (Radha Reddy) के घर जन्मी यामिनी को नृत्य अपने माता-पिता से विरासत में मिला. यामिनी (Yamini Reddy) ने  नृत्य ऐसे सीखा जैसे मछली तैरना सीखती है. बहुआयामी व्यक्तित्व, तराशी हुई आकृति, शानदार सुंदरता, लय और अभिव्यक्ति से भरपूर, यामिनी रेड्डी में वह सब कुछ है जो एक प्रथम श्रेणी नृत्यांगना (Kuchipudi dancer) बनने के लिए ज़रूरी है.

यामिनी रेड्डी को तीन साल की उम्र में मिला पहला स्टैंडिंग ओवेशन 

यामिनी ने अपने माता-पिता से कुचिपुड़ी सीख, तीन साल की उम्र में नई दिल्ली में अपना पहला सोलो परफॉरमेंस दिया. इसके लिए उन्हें स्टैंडिंग ओवेशन मिला. उन्हें अपने पिता का तांडव और मां का लास्य विरासत में मिला (yamini reddy biography). 

yamini reddy kuchipudi

Image Credits: Tribune India

अपने माता-पिता से जुड़ी हुई, फिर भी अपनी अलग पहचान बनाने वाली यामिनी ने करीब एक दशक पहले हैदराबाद में नाट्य तरंगिनी (Natya Tarangini) शुरू किया. कहते है ना, 'ज्ञान बांटने से बढ़ता है', इसी राह पर चलते हुए यामिनी यहां व्यक्तिगत रूप से छात्रों को कुचिपुड़ी नृत्य की कला सिखाती हैं. वह उभरती हुई कोरियोग्राफर है. 

कुचिपुड़ी सिखाने की अहमियत पर बात करते हुए वह कहती है, "मैं समझती हूं कि आज की आधुनिक पीढ़ी के लिए, कुचिपुड़ी की प्राचीन कला शायद उतनी आकर्षक न हो. लेकिन मुझे लगता है कि छात्रों को इस प्राचीन कला की गहराई को समझाना एक अच्छे शिक्षक का काम है. हमें उन्हें इस बेहतरीन पारंपरिक नृत्य की गहराई और शक्ति का एहसास कराना होगा."

yamini reddy kuchipudi

Image Credits: Asian Age 

तीन बार राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता रही है यामिनी 

न्यूयॉर्क की मॉडर्न डांसर लिआ कर्टिस (Leah Curtis) के साथ यामिनी रेड्डी के प्रोडक्शन 'हार्मनी' (production Harmony) को दर्शकों ने खूब सराहा. उन्हें केरल के प्रतिष्ठित निशागंधी उत्सव (Nishagandhi Dance Festival Kerela) में प्रदर्शन के लिए आमंत्रित किया गया. यामिनी ने 'अंतरम' में नर्तक गोपिका वर्मा (Gopika Varma), कृतिका सुब्रमण्यम (Krithika Subramaniam) और अभिनेत्री सुहासिनी मणिरत्नम (Suhasini Maniratnam) के साथ परफॉर्म किया है. उन्होंने अपनी प्रतिभाशाली बहन भावना रेड्डी (Bhavana Reddy) के साथ कुचिपुड़ी नृत्य प्रस्तुति 'अद्वितेयम' और 'शिव लीला' से काफी सराहना हासिल की थी.यामिनी 'भारत में प्रदर्शन कला' पर शोध थीसिस भी लिख चुकी है.

yamini reddy kuchipudi

Image Credits: Times of India

यामिनी तीन बार राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता (Yamini Reddy awards) रही है. यामिनी ने यूनाइटेड किंगडम, यूरोप, अमेरिका, संयुक्त अरब अमीरात, दक्षिण पूर्व एशिया में बड़े पैमाने पर परफॉरमेंस से दर्शकों का दिल जीता है. डबलिन में, अपने माता-पिता के साथ उसका प्रदर्शन देखने के बाद डबलिन के मेयर (Dublin Mayor) ने उन्हें 'गोल्डन की टू द सिटी' (Golden Key to the City) भेंट की थी. 

डांसिंग के अलावा लिखना भी है पसंद 

यामिनी बताती है, "मुझे अपने घर के अंदर फेम का बोझ कभी महसूस नहीं हुआ. मेरी बहन भावना और मेरे लिए घर का माहौल बिल्कुल सामान्य था. हमें कभी नहीं लगा कि हम दो प्रतिष्ठित व्यक्तित्वों - राजा और राधा रेड्डी के साथ रह रहे हैं. लेकिन, यह कोई साधारण घर भी नहीं था. जब भी हम स्कूल के लिए निकलते थे तो हम उन्हें कमरे में प्रैक्टिस करते हुए देखते थे और जब वापस आते थे तब भी उन्हें नाचते हुए ही पाते."

यामिनी बचपन से जानती थी कि उन्हें डांसर बनना है. पर अगर ये ऑप्शन उनके पास नहीं होता तो वह डॉक्टर बनना पसंद करती.  डांस के अलावा यामिनी को कविताएं, कहानियां, और आर्टिक्ल लिखना (Yamini Reddy hobbies) पसंद है. 

यामिनी रेड्डी उन सभी लड़कियों और महिलाओं के लिए प्रेरणा बन रही है, जो प्राचीन कला के क्षेत्र में अपनी पहचान बनाना चाहती हैं.   

Kuchipudi legends Pandit Ravishankar Padma Bhushan Raja Reddy Radha Reddy Yamini Reddy यामिनी रेड्डी Kuchipudi dancer yamini reddy biography Natya Tarangini Leah Curtis production Harmony Nishagandhi Dance Festival Kerela Gopika Varma Krithika Subramaniam Suhasini Maniratnam Bhavana Reddy Golden Key to the City Dublin Mayor