New Update
इको फ्रेंडली बनाई राखियां
बुरहानपुर के स्वयं सहायता समूह और महिला मंडल की सदस्यों ने मिलकर ये इको फ्रेंडली राखियां बनाई. लगभग 70 महिलाओं ने यह राखियां तैयार की. महिला मंडल की अध्यक्ष और समाजसेवी किरण रायकवार बताती है- "हम सभी सदस्यों ने यह प्लान बनाया. कुछ अलग राखी बनाई जाए. केले के रेशों से हमने डेढ़ गुणा डेढ़ फीट की राखी तैयार की. संभवतः इस साल यह देश की सबसे साइज़ की राखी होगी.ख़ुशी है ये राखी हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा सहित दूसरे लोगों को भेज रहे." जिला प्रशासन, पर्यटन विभाग और आजीविका मिशन के समन्वय से यह अभियान चलाया.