New Update
50 हजार क्विंटल हर साल काजू का कारोबार
इसUnitमें सालाना लगभग 50 हजार क्विंटलCashew Nut तैयार हो जाता है.छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh)की केवल एक ही इस सरकारी इसयूनिटमें काम कर रहीमां धारणी करीन की अध्यक्ष गुनमनीबताती है-"दस साल पहले छोटी शुरुआत की. आज हमें पहचान मिली. पैसा और परिवार की स्थिति में बहुत बदलाव आ गया. हमारे साथ कम से कम 150 महिलाएं इस यूनिट में रोज़ काम करती हैं." इससमूह में सचिव पार्वती बाई,बेलाबालीऔरधनमति कहती हैं- अब हमें काम के लिए भटकना नहीं पड़ता. समूह की स्थिति सुधर गई. महिलाओं को रोजगार मिल गया."