New Update
हैदराबाद में शुरू हुई ईशा अंबानी के फैशन ब्रांड Yousta
यूस्टा किफायती कपड़ों की ब्रांड है, जो खुद को टाटा के 'ज़ूडियो' से कम्पीट करती है. इस रीटेल कंपनी को ईशा अंबानी रणनीतिक साझेदारी और नवाचार के ज़रिये आगे बढ़ा रही हैं. हैदराबाद के सारथ सिटी मॉल में पहले 'यूस्टा' स्टोर का उद्घाटन फैशन रिटेल क्षेत्र में रिलायंस रिटेल के प्रवेश का प्रतीक है. ईशा अंबानी की लीडरशिप भारत की सबसे बड़ी खुदरा इकाई, रिलायंस रिटेल के विकास को आगे बढ़ा रही है.