Bima Sakhi Yojana क्या है? इसमें कैसे जुड़ें, क्या हैं फायदे और अब तक कितनी महिलाएं इससे सशक्त हुई हैं?

LIC की Bima Sakhi Yojana ने अब तक 2.05 लाख महिलाओं को बना दिया है महिला करियर एजेंट।. जानिए registration process, stipend, eligibility और इसके सारे benefits विस्तार में.

author-image
रिसिका जोशी
New Update
bima sakhi yojaana 2025 kya hai

Image Credits: Ravivar Vichar

बिमा सखी (महिला करियर एजेंट) योजना की शुरुआत 9 दिसंबर 2024 को हुई थी, और तब से अब तक 2.05 लाख से अधिक महिलाएं इससे जुड़ चुकी हैं — जो बीमा क्षेत्र में महिलाओं के रोजगार की तस्वीर ही बदल रही है.
LIC की यह योजना सिर्फ एक रोजगार का ज़रिया नहीं है, बल्कि यह महिलाओं को आर्थिक आत्मनिर्भरता, leadership और micro-entrepreneurship के लिए तैयार करती है. यह योजना खासतौर पर उन महिलाओं के लिए एक अवसर है, जो अपने पैरों पर खड़ा होना चाहती हैं लेकिन पारंपरिक जॉब स्ट्रक्चर उनके लिए आसान नहीं होता.

Bima Sakhi Yojana का उद्देश्य क्या है?

इस योजना का मूल उद्देश्य महिलाओं को LIC के साथ एक करियर एजेंट के रूप में जोड़ना है, ताकि वे insurance बेचकर कमाई कर सकें और साथ ही बीमा जैसी ज़रूरी सेवाएं समाज के हर कोने तक पहुंचा सकें.
सरकार और LIC का मानना है कि महिलाएं न केवल अच्छे ग्राहक बना सकती हैं, बल्कि ज़मीनी स्तर पर बेहतर community connect के साथ एक भरोसेमंद एजेंट भी बन सकती हैं.

इस योजना के तहत महिलाओं को क्या-क्या फायदे मिलते हैं?

  • ₹7,000 तक का मासिक स्टाइपेंड (पहले साल)

  • दूसरे और तीसरे साल में क्रमशः ₹6,000 और ₹5,000 का stipend

  • साथ ही policy बेचने पर commission-based income

  • Free training और LIC certification

  • Field visits के लिए flexibility और समय का अपने अनुसार प्रबंधन

  • Financial और communication skills का विकास

  • LIC में Apprentice Development Officer (ADO) बनने का मौका — 5 साल बाद, अगर महिला graduate है

यह एक ऐसा मॉडल है जिसमें महिलाएं earning और learning दोनों एक साथ करती हैं.

Eligibility Criteria – कौन बन सकती है Bima Sakhi?

  • सिर्फ महिलाएं

  • उम्र: 18 से 70 साल

  • शैक्षणिक योग्यता: कम से कम 10वीं पास

  • Graduate महिलाओं को आगे promotion के ज़्यादा मौके मिलते हैं

  • कोई भी महिला जिसे communication skills हैं और लोगों से जुड़ने की इच्छा है, इस योजना के लिए उपयुक्त हो सकती है

Registration कैसे करें– Bima Sakhi बनने के लिए अप्लाई कैसे करें?

इस योजना में जुड़ने के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन नहीं, बल्कि सीधे अपने नजदीकी LIC शाखा से संपर्क करना होता है. प्रक्रिया इस प्रकार है:

  1. नजदीकी LIC Branch में जाएं

  2. “Mahila Career Agent” या “Bima Sakhi Yojana” में आवेदन करें

  3. डॉक्यूमेंट्स की जांच होगी (ID proof, qualification)

  4. Basic training के लिए shortlist किया जाएगा

  5. Training पूरी होने के बाद Agent Code मिलेगा

  6. आप LIC के अधिकृत एजेंट के रूप में काम शुरू कर सकती हैं

यह पूरी प्रक्रिया एक सरल onboarding की तरह है, जहां women को zero investment पर skill और earning दोनों का platform दिया जाता है.

Stipend और Income कैसे मिलती है?

महिलाओं को तीन साल तक fix stipend दिया जाता है:

  • साल 1: ₹7,000/माह

  • साल 2: ₹6,000/माह

  • साल 3: ₹5,000/माह

इसके साथ-साथ commission भी मिलता है- यानि जितनी policies बेचेंगी, उतनी ज्यादा earning होगी. सभी भुगतान सीधे बैंक अकाउंट में DBT (Direct Benefit Transfer) के ज़रिए भेजे जाते हैं.

अब तक का Impact – कितनी महिलाएं जुड़ीं और कितना भुगतान हुआ?

  • अब तक 2,05,896 महिलाएं इस योजना का हिस्सा बन चुकी हैं (21 जुलाई 2025 तक)

  • FY 2024–25 में ₹62.36 करोड़ का भुगतान हुआ

  • FY 2025–26 में अब तक ₹115.13 करोड़ का stipend बांटा गया

  • सरकार ने FY 2025–26 के लिए इस योजना में ₹520 करोड़ का बजट तय किया है

  • Ministry of Rural Development और LIC के बीच हुए MoU के कारण योजना अब ग्रामीण इलाकों में तेज़ी से फैल रही है

क्या Bima Sakhi से आगे का करियर बन सकता है?

जी हां. यह योजना महिलाओं के लिए LIC में करियर की शुरुआत का platform है. अगर कोई महिला graduate है और वह लगातार 5 साल तक scheme में बनी रहती है, तो वह LIC की ADO (Apprentice Development Officer) recruitment exam के लिए eligible हो जाती है. ADO एक permanent post होती है जिसमें fixed salary, allowances, और career growth के अनेक अवसर मिलते हैं. 

Bima Sakhi Yojana एक साधारण योजना नहीं, बल्कि महिलाओं के लिए एक सामाजिक-आर्थिक आंदोलन है. यह initiative महिलाओं को न सिर्फ income देती है, बल्कि आत्म-विश्वास, पहचान और विकास की दिशा भी देती है.
अगर आपके आसपास कोई महिला अपने जीवन में नया अध्याय शुरू करना चाहती है, तो उसे इस योजना के बारे में जरूर बताएं.

FAQs – Bima Sakhi Yojana से जुड़े सभी जरूरी सवाल

Bima Sakhi Yojana क्या है?

Bima Sakhi Yojana LIC की एक विशेष योजना है जिसके तहत महिलाओं को “महिला करियर एजेंट” बनाकर उन्हें बीमा क्षेत्र में रोजगार और आत्मनिर्भरता का अवसर दिया जाता है.
यह योजना खासतौर पर महिलाओं को training, stipend और commission-based income के माध्यम से खुद का काम शुरू करने में मदद करती है.


Bima Sakhi Yojana में registration कैसे करें?

इस योजना में रजिस्ट्रेशन के लिए आपको अपने नजदीकी LIC शाखा में जाकर आवेदन करना होता है — ऑनलाइन पोर्टल से नहीं.
वहां basic eligibility और डॉक्यूमेंट्स के साथ shortlisting के बाद training दी जाती है और फिर LIC agent code दिया जाता है.


Bima Sakhi बनने के लिए योग्यता (Eligibility) क्या है?

कोई भी महिला जिसकी उम्र 18 से 70 साल के बीच हो और जिसने कम से कम 10वीं कक्षा पास की हो, इस योजना के लिए पात्र है.
अगर महिला graduate है, तो उसे LIC में ADO जैसे उच्च पदों तक पहुंचने के लिए अतिरिक्त अवसर मिलते हैं.


Bima Sakhi Yojana में stipend कितना और कैसे मिलता है?

महिलाओं को तीन साल तक हर महीने फिक्स stipend मिलता है — पहले साल ₹7,000, दूसरे साल ₹6,000 और तीसरे साल ₹5,000.
साथ ही वह जितनी policies बेचती हैं, उसका commission भी अलग से मिलता है — और सारा भुगतान सीधे DBT के ज़रिए बैंक में आता है.


क्या इस योजना में training भी मिलती है?

हां, चयनित महिलाओं को LIC द्वारा professional बीमा training दी जाती है, जो मुफ्त होती है.
यह training न केवल insurance knowledge देती है, बल्कि communication, marketing और field management जैसे soft skills भी develop करती है.


क्या यह योजना केवल ग्रामीण महिलाओं के लिए है?

नहीं, यह योजना भारत की सभी महिलाओं के लिए खुली है — ग्रामीण और शहरी दोनों.
हालांकि, Ministry of Rural Development के सहयोग से rural women को ज्यादा priority दी जा रही है ताकि वह mainstream economy से जुड़ सकें.


Bima Sakhi बनने के बाद earning का क्या model होता है?

महिला एजेंट को हर बेची गई policy पर commission मिलता है, जो उनकी मेहनत के हिसाब से बढ़ता है.
यानि ये एक performance-based earning system है, जिसमें income की कोई upper limit नहीं है — जितनी ज्यादा मेहनत, उतनी ज्यादा कमाई.


क्या Bima Sakhi बनने के बाद permanent job का रास्ता खुलता है?

जी हां, अगर महिला graduate है और लगातार 5 साल तक इस योजना से जुड़ी रहती है, तो वह LIC की Apprentice Development Officer (ADO) recruitment के लिए eligible हो जाती है.
ADO एक स्थायी सरकारी पद है, जिसमें fixed salary, allowances और promotions की पूरी व्यवस्था होती है.


अब तक कितनी महिलाएं Bima Sakhi Yojana से जुड़ी हैं?

21 जुलाई 2025 तक, इस योजना में देशभर से 2,05,896 महिलाएं जुड़ चुकी हैं.
सरकार और LIC ने FY 2025–26 के लिए ₹520 करोड़ का budget allocate किया है ताकि अधिक से अधिक महिलाएं इससे लाभ उठा सकें.

LIC Bima Sakhi Yojana Bima Sakhi बिमा सखी