मित्रा पार्क में पीएम के हाथों बंधेंगे "उम्मीदों के धागे", कपास से नई आस

मालवा-निमाड़ के जंक्शन पर कपास से फिर नई आस बंधी है.यहां Narendra Modi पीएम मित्रा पार्क में "उम्मीदों के धागे" बांधेंगे.धार ज़िले में किसानों के लिए बड़ी सौगात है.

New Update
COTTON

खरगोन की मंडी में कपास की बंपर आवक -Image Credits :File

पश्चिम मध्य प्रदेश के मालवा-निमाड़ के बीच धार जिला अंतर्गत बदनावर ब्लॉक के भैंसोला में सम्भवतः देश का सबसे बड़ा पीएम मित्रा पार्क बनने जा रहा. Prime Minister Narendra Modi के हाथों शिलान्यास हो रहा.इस हब की नींव उस समय रखी जा रही जबकि पूरे इंटरनेशनल मार्केट में export और import कारोबार में उथल-पुथल मची हुई है.और हम नए सपने बुने रहे हैं.    

कपास किसानों का "तीर्थ" साबित होगा पार्क 

मध्य प्रदेश सरकार का दावा है कि यह मित्रा पार्क लगभग डेढ़ वर्ष में मूर्त रूप ले लेगा.यदि ऐसा होता है तो इसमें कोई शक नहीं कपास उत्पादक किसानों के लिए यह क्षेत्र और इंड्रस्ट्री हब मित्रा पार्क "तीर्थ" से कम नहीं होगा. Chief Minister Dr.Mohan Yadav कहते हैं-"इस मित्रा पार्क से कपास के किसान सीधे अपना उत्पाद इंडस्ट्री को बेच सकते हैं."

निमाड़ की धरती और आबोहवा में कपास की खेती वरदान है.यदि हब और इंडस्ट्री के मालिक किसानों को साथ दे देंगे तो यहां का किसान कपास उत्पादन के बल पर प्रदेश के साथ देश की नई पहचान बनाने का माद्दा रखता है. कभी भाव और कभी किसी और परेशानी से जूझते किसानों को नया मैदान मिलेगा.      
पर हमें यह भी नहीं भूलना चाहिए कि हर साल कपास में नमी और अन्य कारणों से क्षेत्रीय किसानों और  कपास कारोबारियों,उद्योगपतियों के बीच कॉटन के भाव को लेकर विवाद के हालात बन जाते हैं.
यदि कपास की खरीदी इसी इलाके में बड़े पैमाने पर होती है तो किसानों की आर्थिक दशा के साथ उद्योग पनप जाएंगे. 

3 करोड़ 15 लाख गठानों के साथ भारत 'कॉटन किंग' 

दुनियाभर के कपास उत्पादन देशों के बीच भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा देश है. पिछले साल ही भारत ने 3 करोड़ 15 लाख गठानों (एक गांठ में 170 किलो कपास) के उत्पादन का रिकॉर्ड बनाया.साथ ही पिछले साल भारत ने केवल अमेरिका को ही 3546 करोड़ डॉलर का एक्सपोर्ट किया था. यह कुल एक्सपोर्ट का 26 प्रतिशत है.अलग-अलग देशों के साथ देखे तो कुल 13 हज़ार करोड़ डॉलर का एक्सपोर्ट भारत ने किया.खास  बात यह भी है कि भारत से मंगाया गया कपड़ा कुछ सालों में अमेरिका ज्यादा पसंद करता है बनिस्बत चीन के कपड़ों के.  

IMG_20250916_154336
खिला हुआ कपास

अमेरिका द्वारा लगाया गया 50 प्रतिशत टैरिफ और लगातार उथल-पुथल के बीच भारत, ऑस्ट्रेलिया और जापान से भी डील करने के लिए प्रयास कर रहा है.ब्रिटेन से ड्यूटी फ्री एग्रीमेंट हो चुका है.मप्र एसोसिएशन ऑफ़ कॉटन प्रोसेर्स एंड ट्रेडर्स कैलाश अग्रवाल कहते हैं-"इस हब से किसानों सहित कारोबारियों और उद्योग  को मजबूती मिलेगी."         

1294.19 एकड़ ज़मीन, 90 से ज्यादा इंडस्ट्रीज़, 23 हज़ार करोड़ के प्रस्ताव 

PM Mitra Park में अभी तक 1294.19 एकड़ ज़मीन आवंटित कर दी गई.मप्र औद्योगिक विकास प्राधिकरण (MPIDC) के MD Himanshu Prajapati लगातार ज्यादा से ज्यादा सुविधा मुहैया करवाने में जुटे हैं.
इस आवंटित ज़मीन पर 91 INDUSTRIES अभी तक अपना प्लान बना चुकीं हैं. ये इंडस्ट्रीज़ 23 हज़ार करोड़ रुपए के प्रस्ताव सरकार को दे चुके हैं.यहां धागे से लगाकर रेडीमेड गारमेंट्स,होजयरी सहित ऑल वेदर वियरिंग बनाया जाएगा.

IMG_20250916_155438
धार के भैंसोला में प्रस्तावित पीएम मित्रा पार्क स्थल

Indore Commissioner Dr.Sudam Khade ने प्रस्तावित इंडस्ट्रियल एरिया का जायजा लिया.उनका मानना है "यह सौगात प्रदेश के किसानों के साथ रोजगार की दिशा में नया कदम होगा."

सरकार के प्रयास और शासन की कसावट इस प्रोजेक्ट में जरुरी हैं अन्यथा यह प्रोजेक्ट भी अन्य कई प्रोजेक्ट की तरह मैराथन हाल में न पहुंच जाए. उम्मीद की जाना चाहिए कि पीएम मित्रा पार्क बेरोजगारों के अधूरे सपनों को हकीकत में बदलेगा.और इलाके की समृद्ध तस्वीर नज़र आएगी.  

Chief Minister Dr.Mohan Yadav Prime Minister Narendra Modi