नेटल लीफ (Nettle Leaf) और स्टिन्गिंग नेटल (Stinging Nettle) को हिंदी में बिच्छू जड़ी कहते है. बिच्छू बूटी (Bicchu Buti / Bichua Patee) बुखार, ऐलर्जी और दमा को ठीक करने के उपयोग (Bicchu Buti Plant Benefits)में आती है. यह पौधा उत्तराखंड की पहाड़ियों (Bicchu Buti Plant) में पाया जाता है. इस बूटी का इस्तेमाल अब तक चटनी, चाय और दवाइयों में हो रहा था, अब कल्लू की SHG महिलाएं इस बिच्छू बूटी का इस्तेमाल कपड़ा (Bicchu Buti Fibers) बनाने में करेंगी.
Image Credits : Vritti Designs
NRLM दे रहा SHGS को बिच्छू बूटी से कपड़ा बनाने की ट्रेनिंग
डिस्ट्रिक्ट रूरल डेवलपमेंट एजेंसी कल्लू (DRDA Kallu), नेशनल रूरल लाइवलीहुड मिशन (NRLM) के तहत स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को बूटी से कपड़ा बनाने की ट्रेनिंग दी जा रही है. देश में सबसे पहले इस पहल की शुरुआत उत्तराखंड (Uttarakhand) में हुई. इसकी सफल शुरुआत देखकर हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में भी इसे दौहराने की तैयारी है. हिमांचल में भी उत्तराखंड के ट्रेनर्स ट्रेनिंग दे रहे हैं.
Image Credits : Vritti Designs
NRLM का उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना
राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन का उद्देश्य (DAY-NRLM Motive) महिलाओं को Self Help Groups से जोड़कर, कौशल विकास की ट्रेनिंग देकर, उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है. और इसे सफल बनाने में सरकार और राज्य लगातार प्रयास कर रहे हैं.