सौर ऊर्जा से चमक रही SHG की किस्मत

NRLM के तहत पीएम के संसदीय क्षेत्र के 550 से ज्यादा self help groups की महिलाएं पावरलूम का कारोबार कर रही हैं. UP में पावरलूम बुनकरों को राहत देने के लिए बुनकर बिजली सब्सिडी की शुरुआत की गई.

author-image
हेमा वाजपेयी
New Update
up solar on grid system

Image Credits : Barefoot College

सेल्फ हेल्प ग्रुप्स की महिलाओं के व्यवसायों को बढ़ावा देने के लिए केंद्र और राज्य सरकार नई-नई योजनाएं और प्रयास कर रहे रही हैं. सरकार द्वारा शुरू किये गए इन प्रयासों से SHGs को मदद मिली है. इससे वह आत्मनिर्भर और सशक्त बनने की राह पर लगातार आगे बढ़ रहीं हैं. ऐसी ही एक पहल की शुरुआत वाराणसी (Varanasi) में की गई.

ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम से चलेंगे पावरलूम 

वाराणसी में एसएचजी महिलाओं के पावरलूम (powerloom) का संचालन सोलर सिस्टम (Solar System) से किया जायेगा. इससे बिजली में बचत के साथ महिलाओं का कारोबार बढ़ेगा. CSR फंड से ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम (On Grid Solar System) लगाए जायेंगे, जिस पर 4.5 करोड़ रुपए का निवेश होगा.

up powerloom

Image Credits : Apparel Resources

सौर ऊर्जा से SHGS के व्यवसायों में होगा इजाफा 

Self Help Groups की महिलाएं अब किसी भी काम में पीछे नही हैं, फिर चाहे वो घर संभालना हो, समूह का संचालन करना हो या फिर संकुल संगठन का काम देखना. एनआरएलएम (NRLM) के तहत आराजीलाइन ब्लॉक में पीएम के संसदीय गांव जयापुर समेत सभी गावों के 550 से ज्यादा self help groups की महिलाएं पावरलूम का कारोबार (powerloom business) कर रही हैं. 

बेनीपुर गांव में लगभग 90% से ज्यादा घरों में बिजली से चलने वाला करघा (powerloom meaning in hindi) चल रहा है. पावरलूम का उपयोग (power loom used for) कपड़ा और टेपेस्ट्री (powerloom fabric) बुनने के लिए किया जाता है. एसएचजी महिलाएं एक साड़ी में लगभग तीन सौ रुपए तक की बचत कर लेती हैं. 

पहले बिजली कटौती की वजह से वह दिन में दो से तीन साड़ियां ही तैयार कर पाती थीं. सोलर सिस्टम लगने से महिलाओं के काम में इजाफा होगा. एसएचजी महिलाएं अब ज्यादा साड़ियों का उत्पादन कर पाएंगी. 

varanasi

Image Credits : YouTube Srujan Bandari

क्या है ऑन ग्रिड सिस्टम ?

ऑन ग्रिड सिस्टम का मतलब (what is on-grid solar system) है कि सिस्टम जो ग्रिड के साथ काम करता है. जिससे बिजली की अधिकता और कमी नापी जाती है. बिजली विभाग द्वारा घरों में दो मीटर लगाए गए है ताकि सौर ऊर्जा की बचत और खपत का पता किया जा सके.

UP सरकार ने बुनकरों के लिए लागू की योजना 

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में योगी आदित्यनाथ सरकार (Yogi Adityanath Government) ने राज्य में पावरलूम बुनकरों (powerloom weavers) को राहत देने के लिए बुनकर बिजली सब्सिडी 2023 (Weaver Electricity Subsidy 2023) की शुरुआत की है. 

solar panel

Image Credits : India MART

सीडीओ हिमांशु नागपाल बताते है कि सोलर ग्रिड प्रणाली (on grid solar system meaning in hindi) लगाने से सेल्फ हेल्प ग्रुप्स की महिलाओं को बुनकर बिजली बिल से राहत मिलेगी. सौर ऊर्जा (solar energy) की मदद से SHG महिलाओं के व्यवसायों में बढ़ोतरी होगी. महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण (Women Economic Empowerment) को गति मिलेगी.

NRLM उत्तर प्रदेश एनआरएलएम Self Help Groups Solar energy Self Help Groups की महिलाएं Varanasi सौर ऊर्जा Women Economic Empowerment Weaver Electricity Subsidy 2023 बुनकर बिजली सब्सिडी 2023 पावरलूम बुनकरों powerloom weavers Yogi Adityanath Government on grid solar system meaning in hindi सोलर ग्रिड प्रणाली what is on-grid solar system ऑन ग्रिड सिस्टम का मतलब powerloom fabric power loom used for पावरलूम का उपयोग powerloom business पावरलूम का कारोबार पावरलूम powerloom ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम On Grid Solar System CSR फंड Solar System powerloom meaning in hindi