Delhivery ने सीकर में लॉन्च किया महिला लॉजिस्टिक हब

सीकर (Sikar) में महिलाएं प्रशासन, संचालन और सुरक्षा सहित सभी कार्यों की जिम्मेदारी लेंगी. बैटरी चालित पैलेट ट्रक (Battery Operated Pallet Trucks BOPTs) चलाने से लेकर ट्रकों को लोड करना और माल उतारने जैसी गैर-पारंपरिक भूमिकाओं में भी महिलाएं रहेंगी.

author-image
निष्ठा गर्ग
New Update
Delhivery Women Logistics Hub in Sikar

Image - Ravivar Vichar

लॉजिस्टिक्स सेवा प्रदाता (Logistics Service Provider) कंपनी डेल्हीवरी (Delhivery) ने राजस्थान के सीकर में अपना दूसरा पूर्ण महिला हब लॉन्च किया. यह पंजाब में मोगा (Moga, Punjab) के Delhivery हब की तर्ज़ पर है जिसे कंपनी ने इस साल मार्च में 100 % महिला-प्रबंधित केंद्र में बदला था. पूर्ण महिला संचालित लॉजिस्टिक हब के इस मॉडल को अन्य स्थानों पर भी दोहराने की योजना है.

यह भी पढ़ें - Financial Inclusion होना चाहिए हर महिला का हक़

सभी भूमिकाओं में बढ़ीं महिलाओं की भागीदारी

सीकर (Sikar, Rajasthan) में महिलाएं प्रशासन (administration), संचालन (operations) और सुरक्षा (security) सहित सभी कार्यों की जिम्मेदारी लेंगी. बैटरी चालित पैलेट ट्रक (Battery Operated Pallet Trucks BOPTs) चलाने से लेकर ट्रकों को लोड करना और माल उतारने जैसी गैर-पारंपरिक भूमिकाओं में भी महिलाएं रहेंगी.

कंपनी ने हरियाणा के तावडू और मुंबई के पास भिवंडी सहित सभी स्थानों पर प्रवेश द्वारों पर महिलाओं की भागीदारी को बढ़ाया है. टौरू प्रसंस्करण केंद्र (Processing Centre) में महिलाएं 66 प्रतिशत कार्यबल बनाती है. सीकर में महिला हब लॉन्च करना एक नयी पहल है. लॉजिस्टिक्स सेक्टर में महिला भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य की दिशा में एक उल्लेखनीय कदम है. Delhivery ने पिछले एक साल में महिलाओं की भर्ती में तेजी दिखाई है. वित्त वर्ष 2024 में उनकी संख्या 60 प्रतिशत बढ़ गई है, जबकि वित्त वर्ष 2023 में यह 15 प्रतिशत थी.

यह भी पढ़ें - महिलाओं की आर्थिक आज़ादी के लिए Financial Inclusion ज़रूरी

Rajasthan Punjab Moga लॉजिस्टिक्स सेवा प्रदाता Logistics Service Provider डेल्हीवरी Delhivery Sikar सीकर महिला संचालित लॉजिस्टिक हब लॉजिस्टिक हब बैटरी चालित पैलेट ट्रक Battery Operated Pallet Trucks BOPTs