New Update
MP के Indore शहर में चलाए जा रहे 51 लाख Plantation जैसे Mission में मासूम भी आहुति देने में जुट गए. बच्चों के चाचा नेहरू सरकारी हॉस्पिटल में इन बच्चों ने पौधे रोपे. ये बच्चे Thalassemia जैसी असहनीय बीमारी से जूझ रहे.
इंदौर के अस्पताल में Thalassemia जैसी बीमारी का इलाज करा रहे मासूमों ने अपनी मां के साथ पौधरोपण किया.
Thalassemia And Child Welfare Group की President Dr.Rajni Bhandari ने बताया-"ये बच्चे नासमझ हैं,परंतु बहादुर हैं.blood की लगातार कमी और कमज़ोरी से परेशान ये बच्चों ने अपनी मां के साथ मिलकर यह पौधरोपण किया. बच्चों को समझाया हमारे शरीर में थोड़ी भी कमी परेशानी पैदा कर रही,वैसे ही धरती पर पेड़ की कमी से पर्यावरण को नुकसान हो रहा.हमारी आने वाले पीढ़ी पर ज़िंदगी का संकट खड़ा हो जाएगा."
इस मौके पर 30 बच्चों ने अपनी माता के साथ परिसर में ही पौधे लगाए."
Thalassemia And Child Welfare Group की अध्यक्ष डॉ.रजनी भंडारी के साथ उनकी टीम के सदस्य भी मौजूद रहे.
पीड़ित अभय ने बताया-"मैंने अपनी मां कृष्णा मालवीय के साथ पौधे लगाए.मुझे बहुत अच्छा लग रहा कि इतने बड़े अयोजन में हमें भी मौका मिला."
इसके साथ पीड़ित पीयूष ने मां भारती चौहान,रेहान ने सुलताना,पूर्णिमा ने दीपमाला आदि ने भी पौधे लगाए.hospital की ओर से दिलीप,संजय,अरविंद और बालकिशन ने बच्चों को पौधरोपण और Ek Ped Maa Ke Naam का महत्त्व बताया.
ग्रुप के ओर से पूर्णिमा,प्रेरणा,फरीदा,कांता,अंजुल,फिरदौस,पुष्पलता और पद्मा ने भी बच्चों और उनके परिवार का हौसला बढ़ा कर पौधरोपण किया.Prime Minister Narendra Modi के आव्हान पर पूरे प्रदेश में 5 करोड़ से ज्यादा पौधे लगाए जा रहे.