रसोइन के साथ कलेक्टर ने भोजन कर बढ़ाया समभाव

गुमनाम रसोइन तीजा बाई इन दिनों चर्चा में है. छोटे से गांव हर्राटोला के प्राइमरी स्कूल में मध्यान्ह भोजन बनाने वाली के साथ बैठ कर कलेक्टर ने खाना खाया. दरअसल जिला कलेक्टर डॉ.सलोनी सिडाना अचानक मवई विकासखंड के हर्राटोला गांव के स्कूल पहुंची.

New Update
dm sidana

डीएम सलोनी सिडाना स्कूल के बच्चो से चर्चा करती हुई.(Image Credit: Ravivar Vichar)  

रसोइन के साथ कलेक्टर ने भोजन कर बढ़ाया समभाव 

मध्य प्रदेश (MP) के मंडला (Mandla) जिले के स्वयं सहायता समूह (Self Help Group) के साथ जुड़ी गुमनाम रसोइन तीजा बाई इन दिनों चर्चा में है. छोटे से गांव हर्राटोला के प्राइमरी स्कूल में मध्यान्ह भोजन (Mid Day Meal) बनाने वाली के साथ बैठ कर कलेक्टर ने खाना खाया. दरी पर बैठ कर न केवल खाना खाया बल्कि भोजन को स्वादिष्ट भी बताया. तीजा बाई  ख़ुशी से फूली नहीं समां रही. दरअसल जिला  कलेक्टर (DM) डॉ.सलोनी सिडाना (Dr.Saloni Sidana) अचानक मवई विकासखंड के हर्राटोला गांव के स्कूल पहुंची. जहां उन्होंने एमडीएम (MDM) सहित कई व्यवथाओं को भी चेक किया था. कलेक्टर सिडाना की इस पहल को प्रोत्साहन और समभाव के नज़रिए से देखा जा रहा.

सिडाना के अंदाज़ से बढ़ा समूह का मनोबल 

कलेक्टर डॉ. सिडाना के इस अंदाज़ से  स्वयं सहायता समूह (Self Help Group) का हौसला बढ़ा. मातेश्वरी समूह (SHG) की रसोइन तीजा बाई बताती है- "मैंने तो कभी सोचा भी नहीं था कि कलेक्टर मेरी थाली में ऐसे प्रेम से खाना खाएगी. कई सालों से मैं मध्यान्ह भोजन बना रही.अधिकारी तो आते हैं,पर पहली बार मेरे साथ खाना किसी ने खाना खाया.बहुत खुश हूं." इस पूरे घटनाक्रम के बाद समूह की  महिलाओं में उत्साह है. आजीविका मिशन (Ajeevika Mission) के ब्लॉक मैनजर (BM) राकेश जंघेला ने बताया- "मवई ब्लॉक में आंगनबाड़ी और  समूह मिलकर  मध्यान्ह भोजन बना रहे. कलेक्टर डॉ.सिडाना से मिले प्रोत्साहन से समूह सदस्यों में उत्साह है." इस समय पूरे जिले में कलेक्टर स्कूलों कि मॉनिटरिंग कर रहीं है. आजीविका मिशन  (Ajeevika Mission) के जिला परियोजना प्रबंधक (DPM) बीडी भेसारे कहते हैं- "जिले में स्वयं सहायता समूह अलग-अलग काम से जुड़ कर रोजगार कर रहीं है. कलेक्टर डॉ. सिडाना की एमडीएम के लिए विजिट और सराहना से समूह हुए बेहतर काम करेंगे."

dm sidana

 रसोईया तीजा बाई के साथ एमडीएम का स्वाद लेती डीएम सलोनी सिडाना (Image Credit: Ravivar Vichar)

काम करने वाले होतें हैं हमेशा सम्मानित 

saloni sidana

कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना (Image Credit: Ravivar Vichar)

मवई विकासखंड (Mavai Block) की विजिट के बाद कलेक्टर (DM) डॉ. सलोनी सिडाना (Dr.Saloni Sidana) कहती हैं- "हर काम करने वाला सम्मानित होता है. मैंने कई स्कूल्स चेक किए. हर्राटोला स्कूल में भोजन में गुणवत्ता थी. जहां तक भोजन खाने की बात है. हमें समाज में मिलजुलकर ही रहना चाहिए.छुआछूत,ऊंच-नीच की समाज में कोई जगह नहीं." सिडाना ने यहां निर्देश दिए कि ऐसे ही गुणवत्ता युक्त भोजन बच्चों को दिया जाए. उन्होंने बच्चों से बात की. उपस्थिति और सिलेबस पूरा समय पर करने के निर्देश भी दिए. इसके अलावा सिडाना ने देवगांव, भमौरी, बेला, मनोरी, सठिया और बासनी के प्राइमरी स्कूल्स को चेक कर जरुरी निर्देश दिए. इस मौके पर एसपी रजत सकलेचा, एसडीएम बिछिया सर्जना यादव, मवई जनपद के सीईओ कपिल तिवारी भी मौजूद थे.                    

self help group Ajeevika Mission Mid Day Meal DM आजीविका मिशन मध्यान्ह भोजन Mandla मंडला कलेक्टर एमडीएम स्वयं सहायता समूह