इंटरनेशनल एमएसएमई डे पर महिलाओं के लिए MSME Idea Hackathon 3.0

इंटरनेशनल एमएसएमई डे के दिन 'उद्यमी भारत - एमएसएमई दिवस ' मनाया गया, जिसमे महिला उद्यमियों के लिए ' एमएसएमई आईडिया हैकथॉन 3.0 ' आयोजित किया गया.

author-image
हेमा वाजपेयी
New Update
msme idea hackathon 3.0

Image Credit : Jagran TV

इंटरनेशनल एमएसएमई डे पर महिला उद्यमियों के लिए MSME Idea Hackathon 3.0 का आयोजन 

इंटरनेशनल एमएसएमई डे ( International MSME Day ) के दिन 'उद्यमी भारत - एमएसएमई दिवस ' (Entrepreneur India -  MSME Day)  मनाया गया, जिसमे महिला उद्यमियों के लिए ' एमएसएमई आईडिया हैकथॉन 3.0 ' (MSME Idea Hackathon 3.0) आयोजित किया गया. यह हैकथॉन खासतौर पर महिला इन्नोवेटर के लिए करवाया गया. इसकी तीन ख़ास केटेगरी रही ; वीमेन एमएसएमई (Women MSME), वीमेन स्टूडेंट (Women Student) और अदर वीमेन (Other Women). इसमें महिलाओं को सहायता के रूप में विकास और डेवेलपमेंट के लिए 15 लाख रूपए दिए जायेंगे.

इस आयोजन में  मुख्य अथिति के रूप में केंद्रीय सूक्षम, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री नारायण राणे मौजूद थे. केंद्रीय सूक्षम, लघु और मध्यम उद्यम राज्य मंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा सम्मानित अथिति के रूप में उपस्थित थे. MSME को महिला केंद्रित रखने के पीछे महिला विकास और सशक्तिकरण महत्वपूर्ण पहल है और साथ ही फाइनेंसियल इन्क्लूसन (Financial Inclusion) के लिए यह ज़रूरी है .

इसी तरह ‘चैंपियंस 2.0 पोर्टल’ (Champion 2.0 Portal), एमएसएमई को सपोर्ट करने के लिए महत्वपूर्ण पहल है. चैंपियंस पोर्टल MSME समाधान, निवारण और उपचार का एक मंच है. यह एमएसएमई शिकायतों का त्वरित, सुविधाजनक और प्रभावी सोल्यूशन देता है, साथ ही  सरकारी योजनाओं/नीतियों के संचालन में एमएसएमई को मदद करता है. कई तरह की कंसल्टिंग सुविधाएं भी इस पोर्टल के ज़रिये प्राप्त की जा सकती है. आज यह पोर्टल देशभर में 69 राज्य नियंत्रण कक्षों की सुविधा का उपयोग करके ग्यारह क्षेत्रीय भाषाओं में मौजूद है.

MSME जीडीपी में 30 % , एक्सपोर्ट में 48 % और करोड़ों लोगों को रोजगार देता है. इसी को बढ़ाना पोर्टल का उद्देश्य है जिससे MSME की कॉम्पेटिटिवनेस, प्रोडक्टिविटी और रेसिलिएंस बढ़ाई जा सके. साथ ही आत्मनिर्भर भारत के दृष्टिकोण को पाया जा सके.

MSME मंत्री नारायण राणे ने देश के लिए एमएसएमई को महत्व देते हुए बताया कि माइक्रो, स्माल एंड मीडियम इंटरप्राइजेज 2030 (Micro, Small And Medium Enterprises) तक देश की जीडीपी में 50 % का योगदान MSME देंगे. इस तरह भारत को 5 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने में MSME बढ़ा काम करेंगे .

राज्य मंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा ने बताया कि वर्ष 2014 के बाद, भारत की जीडीपी रैंकिंग 10वें से 5वें स्थान पर आ गयी है. इस प्रोग्राम में उद्यमियों को गोल्ड और सिल्वर जेड - सर्टिफाइड एमएसएमई सर्टिफिकेट्स दिए गए. साथ ही नई प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (Prime Minister Employment Generation Programme, PMEGP) के अंतर्गत 10,075  बेनीफिसरिस को डिजिटल फॉर्म से 400 करोड़ मार्जिन मनी सब्सिडी दी गयी. कार्यक्रम में एमएसएमई मंत्रालय की योजनाओं और पहलों पर भी लोगों को अवगत कराया गया और इसकी बेहतरी के लिए प्रयासों को प्रदर्शित किया गया.

MSME Financial inclusion PMEGP इंटरनेशनल एमएसएमई डे उद्यमी भारत - एमएसएमई दिवस एमएसएमई आईडिया हैकथॉन 3.0 MSME Idea Hackathon 3.0 वीमेन एमएसएमई Women MSME वीमेन स्टूडेंट Women Student केंद्रीय सूक्षम लघु और मध्यम उद्यम मंत्री नारायण राणे लघु और मध्यम उद्यम राज्य मंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा महिला विकास और सशक्तिकरण चैंपियंस 2.0 पोर्टल Champion 2.0 Portal Micro Small And Medium Enterprises Prime Minister Employment Generation Programme मार्जिन मनी सब्सिडी MSME Day