पूर्वोत्तर भारत की महिलाओं के लिए 'लाई हारा'

Northeast Region में एनसीसी एसडब्ल्यू, कन्या कैडेट्स (NCC SW Girl Cadets) को सशक्त बनाने का मिशन है. लाई हारा, कन्या कैडेट्स को विभिन्न उद्यमशीलता गतिविधियों (entrepreneurial pursuits) के लिए आवश्यक संसाधन, प्रशिक्षण और अवसर प्रदान करेगा.

author-image
निष्ठा गर्ग
New Update
Lai Hara Northeast India NCC

Image - Ravivar Vichar

पूर्वोत्तर भारत में महिलाओं के बीच उद्यमशीलता (entrepreneurship) और कौशल विकास (skill development) को बढ़ावा देने की दिशा में एक उल्लेखनीय कदम उठाते हुए, एनसीसी एनईआर निदेशालय, शिलांग (NCC NER Directorate, Shillong) के तत्वावधान में राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC) की 48वीं असम नौसेना इकाई (48 Assam Naval Unit of the National Cadet Corps NCC) ने 'लाई हारा' (Lai Hara) परियोजना की गुवाहाटी में घोषणा की.

यह भी पढ़ें - Manipur में self help groups का financial literacy awareness programme

क्या है लाई हारा?

'लाई हारा' का मतलब 'नई राह' (New Path); यह सुदूर पूर्वोत्तर क्षेत्र (Northeast region) में एनसीसी एसडब्ल्यू कन्या कैडेट्स (NCC SW girl cadets) को सशक्त बनाने का मिशन है. लाई हारा, कन्या कैडेट्स को विभिन्न उद्यमशीलता गतिविधियों (entrepreneurial pursuits) के लिए आवश्यक संसाधन, प्रशिक्षण और अवसर प्रदान करेगा.

साथ आए सभी

इस पहल को 48 असम नौसेना इकाई एनसीसी द्वारा भारतीय उद्यमिता संस्थान (Indian Institute of Entrepreneurship IIE), आईआईटी गुवाहाटी (IIT Guwahati) का प्रौद्योगिकी ऊष्मायन केंद्र (Technology Incubation Center), उत्तर पूर्व हस्तशिल्प और हथकरघा विकास निगम (North East Handicrafts & Handloom Development Corporation NEHHDC) सहित प्रतिष्ठित संगठनों के साथ गुवाहाटी में आयोजित एक सहयोगी बैठक के माध्यम से किया गया था। भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान (Entrepreneurship Development Institute of India EDII), असम कौशल विकास मिशन (Assam Skill Development Mission), उत्तर पूर्व कौशल केंद्र (North East Skill Centre NESC), महिला विकास केंद्र (Women Development Center) और जेटविंग्स समूह (Jetwings groups) के सहयोग से किया है.

कैडेट्स को और प्रेरित करने के लिए प्रेरक वार्ता की एक श्रृंखला आयोजित की गई. हिमाद्री हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड (Himadri Healthcare Private Limited) के ऋषि जिंदल ने समय प्रबंधन (time management) पर एक प्रभावशाली सत्र दिया. हाउस ऑफ आई लव हल्दीराम (House of I Love Haldiram) के संचालन और उत्पादन के मुख्य प्रबंधक सुमेघ जालान ने भी बहुमूल्य अंतर्दृष्टि साझा कर, कैडेट्स की मदद की.

महिला कैडेट्स की प्रतिक्रिया अत्यधिक सकारात्मक थी. एनसीसी (NCC) ऐसी प्रभावशाली पहलों के माध्यम से अपने कैडेट्स के समग्र अनुभव को समृद्ध करने की अपनी प्रतिबद्धता पर दृढ़ है.

यह भी पढ़ें - NSRLM ने Nagaland में की Lakhpati Didi की शुरुआत...

Technology Incubation Center skill development IIT Guwahati Indian Institute of Entrepreneurship IIE Girl cadets NCC SW NCC SW Girl cadets Northeast region Lai Hara National Cadet Corps National Cadet Corps NCC 48 Assam Naval Unit 48 Assam Naval Unit of the National Cadet Corps NCC entrepreneurship NEHHDC Shillong House of I Love Haldiram NCC NCC NER NCC NER Directorate Himadri Healthcare Private Limited Jetwings groups Women Development Center North East Skill Centre NESC Assam Skill Development Mission EDII Entrepreneurship Development Institute of India North East Handicrafts & Handloom Development Corporation