Manipur में self help groups का financial literacy awareness programme

Manipur States Rural Livelihood Mission (MSRLM) द्वारा समर्थित 27 self help groups के लिए JMC complex में एक financial literacy awareness programme आयोजित किया गया.

author-image
रिसिका जोशी
New Update
financial literacy awareness programme

Image- Ravivar vichar

महिलाओं का financial empowerment भारत में बदलाव की नींव है. जब तक देश की हर महिला को financial और social independence नहीं दी जाएगी किसी का भी आगे बढ़ना नामुमकिन है. आजतक देश को पुरुषों ने अपने दम पर चलने का प्रयास किया है, लेकिन परिणाम हमारे सामने है. इसीलिए अब  महिलाओं की आर्थिक स्तिथि सुधारने के लिए राज्य और केंद्र सरकार एक साथ आगे आ रही है.

Manipur States Rural Livelihood Mission ने कराया financial literacy awareness programme

Manipur States Rural Livelihood Mission (MSRLM) द्वारा समर्थित 27 self help groups के लिए JMC complex में एक financial literacy awareness programme आयोजित किया गया. Financial literacy awareness programme का आयोजन National Bank For Agriculture And Rural Development (NABARD) के सहयोग से Manipur State Co-operative Bank (MSCB) Ltd, जिरीबाम शाखा द्वारा किया गया था.

financial empowerment

Image credits: Change.Org

MSCB Ltd Jiribam, Branch Manager Ayekpam Thoiba; MSRLM District Mission Manager, Thongbam Lenon; MSRLM Block Mission Manager, Wahengbam Premchand and MSCB Ltd Deputy Branch Manager, Pukhrambam Sarat ने प्रेसीडियम सदस्यों के रूप में कार्यक्रम में भाग लिया.

यह भी पढ़े- Imphal के राहत शिविरों को मिला skill upgradation का अवसर

इस अवसर पर Ayekpam Thoiba ने कहा- "वित्तीय साक्षरता जागरूकता कार्यक्रम का प्राथमिक उद्देश्य महिलाओं को बैंकों से वित्तीय और ऋण सुविधाएं प्राप्त करने और अवांछित परिणामों से बचने के लिए समय पर पुनर्भुगतान के उपायों के बारे में जागरूक करना है."

उन्होंने कहा- "कार्यक्रम का उद्देश्य विशेष रूप से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना और उपलब्ध वित्तीय सहायता का सर्वोत्तम उपयोग करके उन्हें सशक्त बनाना है."

MSCB Ltd ने पहले self help group के लिए इसी तरह के वित्तीय साक्षरता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए थे. 

महिलाओं को इस तरह के जागरूकता कैंपेन में शामिल करना एक बहुत बड़ी पहल साबित होगी. जब देश की हर महिला सशक्त बनेगी भारत को आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक पाएगा.

Self Help Groups MSRLM Manipur States Rural Livelihood Mission financial literacy awareness programme