आज तीज के त्यौहार के दिन Self Help Groups की महिलाओं के के जीवन में खुशियों की हरियाली और भी गहरी हो गई है. वह अपने निरंतर मेहनत, संघर्ष और समर्पण से अपने सपनों को पाने के लिए निरंतर प्रयास कर आगे बढ़ रहीं है. SHG महिलाओं के आत्मविश्वास को और बढ़ाने के लिए हरियाणा (Haryana) पानीपत (Panipat) के श्री गुरु तेग बहादुर मैदान (Guru Teg Bahadur Maidan) में हुए हरियाली तीज (Haryali Teej) कार्यक्रम (Teej Festival) में मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Chief Minister Manohar Lal) द्वारा राज्य की 101 महिलाओं को अलग-अलग क्षेत्रों में नाम करने के लिए सम्मानित किया गया.
SHG महिलाओं को मिला इनाम
राज्य के हर जिले से तीन सेल्फ हेल्प ग्रुप्स को चुना गया. इसमें SHG महिलाओं को इनाम के तौर पर, प्रथम स्थान पाने वाले SHG को 1 लाख रुपए, द्वितीय को पचास हज़ार रुपए और तीसरा स्थान पाने वाले SHG को पच्चीस हज़ार रुपए दिए गए.इस कार्यक्रम में DRDA के self help groups और हरियाणा स्टेट रूरल लाइवलीहुड मिशन (Haryana State Rural Livelihood Mission) में रजिस्टर्ड shg women ने अपने प्रोडक्ट्स की विक्री के लिए स्टाल भी लगाए.
Image Credits : The Statesman
महिला सशक्तिकरण
SHGs महिलाएं अपने घर के साथ-साथ राज्य और देश को भी आगे बढ़ने के लिए निरंतर प्रयास कर रहीं है. सरकार भी इन SHGs को आत्मनिरभर और सशक्त बनाने के लिए कई प्रयास कर रही है. हरियाणा राज्य ग्रामीण मिशन से जुड़कर महिला SHGs को रोजगार मिल रहा है, जिससे उन्हें आर्थिक स्वतंत्रता मिली है. आज वह अपने परिवार का खर्चे खुद उठा रहीं. साथ ही अपने बच्चों की शिक्षा के साथ साथ खुद को भी शिक्षित कर महिला सशक्तिकरण (Women Empowerment) की राह पर अग्रसर हो रहीं है.