Nisha Pahuja की "To Kill A Tiger" Oscars के लिए हुई nominate

"To Kill A Tiger" को बनाया है Canada में रहने वाली भारतीय मूल की Nisha Pahuja ने. फिल्म को काफी positive response मिलने के बाद अब इसे Oscars 2024 के लिए  'Best Documentary Feature' में nominate किया गया है.

author-image
विधि जैन
New Update
To Kill A Tiger by Nisha Pahuja nominated for Oscars

Image - Ravivar Vichar

जाने अनजाने हम अपनी ज़िन्दगी में कितनी चीज़ो से प्रभावित होकर उन्हें अपने जीवन का हिस्सा बना लेते हैं. इसका सबसे सटीक उदहारण है फिल्में. किसी भी फिल्म को देखते हुए हम कब उसके किरदारों को खुद में रमा लेते है हमे पता ही नहीं चलता. शायद आज अपनी इसी खास खूबी के चलते cinema इस मुकाम पर पहुंच गया है. फिल्में अब लोगों को सिर्फ entertain करने और अपनी कहानी सुनाने से बहुत ऊपर पहुंच चुकी हैं. अब हम फिल्मों में खुद को ढूंढते हैं. ज़रूरी है कि फिल्म अपनी audience को कहानी से जोड़ पाए.

यह भी पढ़े - भारतीय सिनेमा की सदाबहार आइकन शबाना आज़मी

ऐसी ही एक feature film है "To Kill A Tiger" जिसे बनाया है Canada में रहने वाली भारतीय मूल की Nisha Pahuja ने. यह फिल्म एक पिता की कहानी है जो अपनी 13 साल की बेटी के साथ हुए sexual assault के लिए न्याय की लड़ाई लड़ रहा है. सच्ची घटना पर आधारित ये फिल्म भारत के झारखंड में बसे एक गांव की कहानी बयान करती है. ये फिल्म हमें ऐसे समाज का हिस्सा होने के लिए सवालों में डाल देती है जहां आज भी महिलाओं का पर्याय एक कमज़ोर इंसान है.

To Kill A Tiger हुई Oscars के लिए nominate

To Kill A Tiger को 2022 में रिलीज़ किया गया. इस feature documentary ने audience से काफी सराहना बटोरी. फिल्म को काफी positive response मिलने के बाद अब इसे Oscars 2024 के लिए  'Best Documentary Feature' में nominate किया गया है. इससे पहले भी ये फिल्म कई awards के लिए नॉमिनेट हो चुकी है. Toronto International Film Festival 2022 में फ़िल्म ने Best Canadian Feature Film के लिए Amplify Voice Awards भी अपने नाम किया है.

यह भी पढ़े - Indian Film Director who won the Oscar

कौन है Nisha Pahuja?

Nisha Pahuja का जन्म भारत की राजधानी दिल्ली में हुआ था. कुछ समय India में रहने के बाद Nisha के पिता पूरे परिवार के साथ Canada के Toronto में बस गए. Nisha ने अपनी पढ़ाई वही पूरी की. Nisha को शुरू से ही Fictional Writing का शौक रहा है. इसी वजह से उन्होंने अपनी graduation English Literature में की. 

Nisha के करियर का debut बतौर Film Director साल 2003 में आयी Bollywood Bound नाम की Feature Film से हुआ. साल 2012 में आयी The World Before Her वह Feature Documentary थी जिसने उनके करियर को चार चाँद लगा दिए. यह फ़िल्म भी कई national और international awards की विजेता रही है.

यह भी पढ़े - Cross culture films की अद्वितीय storyteller और रचयिता - Mira Nair

To Kill A Tiger Oscars 2024 Oscars Nisha Pahuja Film Festival feature film international awards Feature Documentary Bollywood Bound Film Director Amplify Voice Awards Best Canadian Feature Film International Film Festival Toronto International Film Festival Toronto International Film Festival 2022