जानिए निर्भया फंड के बारे में...

निर्भया फंड (Nirbhaya Fund) भारत सरकार द्वारा महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान को बढ़ावा देने के लिए एक विशेष पहल है. 2012 में, पूरे देश को झंकझोर कर रख देने वाले निर्भया हादसे के बाद सरकार ने यह फंड शुरू किया.

author-image
विधि जैन
एडिट
New Update
Nirbhaya Fund for Women Safety

Image - Ravivar Vichar

हमारे समाज में महिलाओं की सुरक्षा (Women Safety in India) हमेशा से एक चिंता का विषय रही है. पिछले कुछ दशकों में, भारत सरकार ने महिला सुरक्षा के प्रति अपनी जागरूकता दिखते हुए इस दिशा में कई सार्थक पहलें (Government Schemes for Women Safety) लागू की हैं. ये पहलें महिला सशक्तिकरण और उनकी सुरक्षा के कई दिशाओं में फैली हुई हैं, जैसे कि कानूनी सुधार, शिक्षा में बढ़ोतरी, सुरक्षा उपायों में सुधार और सामाजिक जागरूकता (social awareness) को बढ़ावा. इन्हीं पहलों में से एक है निर्भया फंड (Nirbhaya Fund).

निर्भया फंड (Nirbhaya Fund) भारत सरकार द्वारा महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान को बढ़ावा देने के लिए एक विशेष पहल है. 2012 में, पूरे देश को झंकझोर कर रख देने वाले निर्भया हादसे के बाद सरकार ने महिलाओं की सुरक्षा के प्रति सख्ती दिखाते और उचित कार्यवाही करते हुए  2013 में यह फंड शुरू किया.

निर्भया फंड का लक्ष्य

निर्भया फंड (Nirbhaya Fund) की स्थापना 2013 में भारत सरकार द्वारा की गई थी, जिसका प्रमुख उद्देश्य महिलाओं के खिलाफ होने वाली हिंसा को रोकना और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करना है. इस फंड के माध्यम से, सरकार महिला सुरक्षा की दिशा में विभिन्न प्रकार की पहलों और परियोजनाओं को वित्तीय सहायता प्रदान करती है. इन परियोजनाओं में महिला हेल्पलाइन, महिला पुलिस वोलेंटियर्स, सुरक्षा के लिए mobile apps और 'वन स्टॉप सेंटर्स' शामिल हैं, जहां महिलाएं हिंसा के खिलाफ जल्द से जल्द सहायता प्राप्त कर सकती हैं.

यह भी पढ़ें - भारत में महिला सशक्तिकरण के लिए योजनाएं

निर्भया फंड की विशेषताएं

महिलाओं की सुरक्षा के लिए लाया गया निर्भया फंड (Nirbhaya Fund) सिर्फ एक धनराशि नहीं है, बल्कि लाखों महिलाओं का हौंसला है जिन्होनें शायद कभी अपने जीवन से उम्मीद छोड़ दी थी. अगर हम इस फंड की विशेषताओं की बात करें, तो वह इस प्रकार हैं:

  • वित्तीय आवंटन: निर्भया फंड के तहत, सरकार ने महिला सुरक्षा परियोजनाओं के लिए बजट में 1000 करोड़ रुपये का आरंभिक आवंटन किया. इसी राशि से One Stop Centres को वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है. साथ ही यह फंड सरकारी एजेंसियों और एनजीओ (NGOs) को महिलाओं के खिलाफ होने वाली हिंसा से निपटने के लिए भी धनराशि प्रदान करता है. 
  • फंड का उपयोग: इस फंड का उपयोग महिला हेल्पलाइन, महिला पुलिस वोलेंटियर्स, वन स्टॉप सेंटर्स और महिला सुरक्षा के लिए mobile apps जैसी परियोजनाओं के लिए किया जाता है.
  • व्यापक पहुंच: निर्भया फंड का लाभ भारत के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को प्रदान किया जाता है, जिससे इसकी पहुंच व्यापक होती है. इस पहल के माध्यम से देशभर में women safety को बढ़ावा देना है जिससे कोई भी महिला घर के बाहर असुरक्षित महसूस ना करे.
  • मल्टी-सेक्टोरल अप्रोच: इस फंड का उपयोग शिक्षा, स्वास्थ्य, पुलिस विभाग और महिला और बाल विकास मंत्रालय जैसे विभिन्न सरकारी विभागों की विभिन्न पहलों के लिए किया जाता है.
  • पारदर्शिता और जवाबदेही: फंड का प्रबंधन और वितरण उच्च स्तरीय कमेटी द्वारा किया जाता है, जिसमें सख्त निगरानी और रिपोर्टिंग के मानदंड शामिल हैं.

निर्भया फंड से सहायता प्राप्त कर चुकी कुछ प्रमुख परियोजनाएं

  • वन स्टॉप सेंटर्स: इस पहल के तहत देश भर में सेंटर्स स्थापित किए गए हैं जहां महिलाएं हिंसा की स्थिति में सहायता प्राप्त कर सकती हैं. इन सेंटर्स को हम 'सखी' या 'सखी निवास' (Sakhi Niwas) के नाम से भी जानते हैं.
  • महिला हेल्पलाइन: देश भर में महिलाओं के लिए एक विशेष हेल्पलाइन नंबर (181) शुरू किया गया है. यह हेल्पलाइन देशभर में उपलब्ध है और महिलाएं इसे हिंसा, उत्पीड़न या किसी अन्य प्रकार की सहायता की आवश्यकता के लिए किसी भी समय डायल कर सकती हैं. इस हेल्पलाइन का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को तुरंत पुलिस सहायता, मेडिकल सहायता या अन्य आवश्यक सेवाओं से जोड़ना है.
  • सेफ सिटी प्रोजेक्ट: यह प्रोजेक्ट एक ऐसी पहल है जिसे महिलाओं की सुरक्षा और सशक्तिकरण के लिए देशभर में शुरू किया गया है. इस परियोजना के तहत, शहरी क्षेत्रों में सुरक्षा उपाय बढ़ाए जा रहे हैं, जैसे कि बेहतर स्ट्रीट लाइटिंग, सीसीटीवी निगरानी और पुलिस पेट्रोलिंग, जिससे महिलाओं को अधिक सुरक्षित माहौल मिल सके.

इसी तरह की अन्य परियोजनाएं निर्भया फंड (Nirbhaya Fund) के अंतर्गत चलाई जा रही हैं, जिनका मुख्य उद्देश्य महिलाओं की सुरक्षा और उनके सशक्तीकरण को बढ़ावा देना है. ये सभी प्रयास महिलाओं को एक सुरक्षित और समर्थित वातावरण प्रदान करते हैं, जिससे वे समाज में अधिक सक्रिय और आत्मनिर्भर बन सकें.

निर्भया फंड (Nirbhaya Fund), महिलाओं की सुरक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ है. यह फंड महिलाओं के खिलाफ हिंसा को रोकने, उन्हें सशक्त बनाने और उनकी रक्षा करने की दिशा में लगातार कार्य कर रहा है. निर्भया फंड (Nirbhaya Fund) का यह प्रयास समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में एक उम्मीद की किरण है.

यह भी पढ़ें - महिलाओं की सुरक्षा के लिए लागू की जा रही Umbrella Scheme

Nirbhaya Fund One Stop Centres सखी निवास Sakhi Niwas social awareness Government Schemes for Women Safety सखी Sakhi Nirbhaya निर्भया निर्भया फंड Women Safety in India