घरेलु नहीं कामकाजी महिलाओं का बिजरी गांव

वीडियो :बंडा (Banda) ब्लॉक के पुष्प संकुल संगठन (CLF) में 310 समूह जुड़ गए. बिजरी (Bijari) गांव की ही 280 महिलाएं अलग तरीके से काम कर रहीं.

New Update

लगातार मिल रही ट्रेनिंग 

बंडा (Banda) ब्लॉक के पुष्प  संकुल संगठन (CLF) में 310 समूह जुड़ गए. बिजरी (Bijari) गांव की ही 280  महिलाएं अलग तरीके से काम कर रहीं. इस इलाके में दूध कारोबार, चील्ड प्लांट, कड़कनाथ कुक्कुट पालन  सिलाई, डेयरी, कियोस्क, नंदन वन उद्यान, प्याज की खेती ,किराना दुकान, आटा चक्की ,ब्यूटी पार्लर, सीएससी सहित महिलाएं कृषि सखी, बैंक सखी बन गई. इस ब्लॉक में लगातार ट्रेनिंग देकर महिला सदस्यों को ट्रेनिंग दी जा रही.                        
बंडा के आजीविका मिशन (Ajeevika Mission) के ब्लॉक मैनेजर (BM) गोपाल पटेल बताते हैं- "छह साल पहले तक बिजरी (Bijari) गांव में सभी परिवारों की महिलाएं घरेलु कामकाज या छोटी-मोटी मजदूरी के लिए जाती थी. आजीविका मिशन से महिलाओं को जोड़ा. ट्रेनिंग दी. धीरे-धीरे ये महिलाएं कई तरह के काम से जुड़ गईं. कमाई के साथ आत्मनिर्भर हों गईं."