लाड़ली बहनों के लिए सीएम ने दी सौगातें

महिला सशक्तिकरण को लेकर मध्यप्रदेश में एक नई पहल की गई. आजीविका मिशन में लाड़ली बहनों को भी शामिल किया जा रहा. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की इस घोषणा के साथ ही आजीविका मिशन में बहनों का यह परिवार और बढ़ जाएगा. रोजगार के नए अवसर खुल जाएंगे.

New Update

लाड़लियों को मिलेंगे लोन और रोजगार

भोपाल में शामिल लाड़ली बहनों की राखी जैसे पवित्र त्यौहार के पहले रोजगार और लोन के लिए भरोसा दिलाया.

जंबूरी मैदान में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने राखी जैसे त्यौहार के पहले ऐसी सुविधाओं की घोषणा की जो सीधे महिलाओं से जुड़ीं हैं. सीएम चौहान ने कहा- " मेरा सपना है कि स्वयं सहायता समूह की महिलाएं अपने रोजगार से कम से कम दस हजार रुपए महीने कमाए. समूह में कई महिलाएं 10 हजार रुपये कमा रही हैं. प्रदेश की अब लाड़ली बहना योजना से जुडी बहनों को भी आजीविका मिशन से जोड़ा जाएगा. इससे उन्हें रोजगार के नए अवसर मिलेंगे. उन्हें लिंकेज से जोड़ कर लोन दिया जाएगा." अभी तक चार लाख 50 हजार से अधिक स्वयं सहायता समूहों से 53 लाख से अधिक महिलाएं जुड़ीं। 5 हजार 800 करोड़ रूपए से अधिक का क्रेडिट लिंकेज दिलाया गया.