Geetha manjunath ने इजात किया Breast Cancer detection का Safe ज़रिया
वीडियो : भारत में इस साल डेढ़ लाख से ज़्यादा breast cancer के cases सामने आए. सही वक़्त पे पता ना लगने के कारण इस बिमारी से जाने कितनी महिलाएं जान के ख़तरे के साथ जीती है.
Geetha Manjunath ने ढूंढा Breast Cancer detect करने का radiation free तरीका
इसी बात को अपना vision बनाते हुए (Geetha manjunath) गीता मंजुनाथ ने एक ऐसा device तैयार का दिया है जो (Women empowerment) महिलाओं में बिना radiation के cancer detect करने में काबिल हो रहा है. जब गीता की बहन को breast cancer detect हुआ तो उनके लिए यह एक alarming situation बन गई थी. इसी कारण उन्होंने breast cancer पर और अच्छी रिसर्च करना शुरू कर दिया.