सानिया MQ IIT बॉम्बे और जैसे कई हाई प्रोफाइल इवेंट्स में परफॉर्म कर चुकी है. वे हर वेन्यू पर अपने पापा के साथ उनकी रिक्शा में जाती है. स्मार्टफोन न होने के बावजूद उन्होंने अपने दोस्तों की मदद से खुद के लिखे रैप रिकॉर्ड किये और यूट्यूब पर पोस्ट किये.
मुंबई की गली में उभरते टैलेंट का 'अपना टाइम' आ गया है
फर्क बस इतना है कि ये गली बॉय नहीं 'गली गर्ल है'. सानिया MQ IIT बॉम्बे और जैसे कई हाई प्रोफाइल इवेंट्स में परफॉर्म कर चुकी है. वे हर वेन्यू पर अपने पापा के साथ उनकी रिक्शा में जाती है. स्मार्टफोन न होने के बावजूद उन्होंने अपने दोस्तों की मदद से खुद के लिखे रैप रिकॉर्ड किये और यूट्यूब पर पोस्ट किये.आज इंस्टाग्राम पर उनके 11 हज़ार से ज़्यादा फॉलोवर्स और यूट्यूब पर 13 हज़ार से ज़्यादा सब्सक्राइबर्स हैं.