कान्हा के लिए प्रोडक्ट्स बनाकर SHG महिलाएं हुईं सशक्त

जन्माष्टमी त्यौहार पर सहारनपुर उत्तर प्रदेश के सेल्फ हेल्प ग्रुप्स, कान्हा के लिए मैक्रेम से झूला, टोकरी, और वस्त्र बनाकर आय अर्जित कर रहे हैं.

author-image
हेमा वाजपेयी
एडिट
New Update
JANMASHTAMI 6 SEPTEMBER

Image Credits : Mint

उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh) राज्य में हर जगह कृष्णा जन्माष्टमी (Krishna Janmashtami 2023) के पावन पर्व का उत्साह है. जन्माष्टमी 2023 (janmashtami meaning) हिंदू त्यौहार (Festivals of hindu) है. इस दिन आदर्श नायक श्री कृष्ण का जन्म (lord krishna birth date) हुआ था.

मथुरा में जन्माष्टमी 6 और 7 सितंबर को मनाई जा रही है (when is janmashtami celebrated in mathura 2023). इस्कॉन टेम्पल में भी जन्माष्टमी की तैयारियां जोरों शोरों से हो रही हैं (iskcon janmashtami 2023). वृन्दावन में जन्माष्टमी (vrindavan festival 2023) के त्यौहार पर हर तरफ उत्साह और धूम है. बांके बिहारी जी मंदिर को फूलों और दियों से सजाया गया है. पूरे मथुरा वृन्दावन (mathura vrindavan janmashtami) में जन्माष्टमी त्यौहार का उत्साह है.

जन्माष्टमी त्यौहार बना SHG के रोजगार का जरिया 

लोग जन्माष्टमी (Janmashtami) के लिए लड्डू गोपाल की मूर्ती, सजावट के सामान की खरीदारी कर रहे हैं. स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को भी स्वरोजगार के नए अवसर मिले. जन्माष्टमी त्यौहार (janmashtami festival) पर सहारनपुर (saharanpur, uttar pradesh) की रहने वाली सेल्फ हेल्प ग्रुप से जुड़ी कविता गर्ग ने मैक्रेम से लड्डू गोपाल के लिए झूला (macrame krishna jhula), टोकरी और वस्त्र बनाने का व्यवसाय शुरू किया. 

ladoo gopal

Image Credits : YouTube

समूह से मिली कौशल विकास की ट्रेनिंग 

कविता बताती है कि Self Help Group  से जुड़कर उन्हें काफी फायदा हुआ, उन्होंने अलग-अलग कौशल विकास की ट्रेनिंग ली, जिसकी वजह से आज वह अपने व्यवसाय की शुरुआत कर पाई है. समूह में तीस महिलाएं हैं जो अलग-अलग कार्य कर लाभ कमा रही हैं. SHG महिलाएं घर से ही काम कर रही हैं. अपने साथ-साथ उन्होंने समूह से जुड़ी अन्य महिलाओं को भी अपने व्यापार से जोड़कर आमदनी कमाने में मदद कर रही हैं.   

janmashtami

Image Credits : The Economic Times

SHG महिलाएं कई राज्यों में कर रहीं बिक्री 

महिलाएं सर्दी और गर्मी में बच्चों के कपड़े बनाने के साथ दीपावली (deepawali 2023) के लिए भी चीज़ें बनाती हैं. समूह से महिलाओं को स्वरोजगार स्थापित करने में मदद मिली है. महिलाएं संकुलों, बाज़ारों और शहरों में अपने उत्पादों को बेच रही हैं. रुड़की (Roorkee), हरिद्वार (Haridwar) और देहरादून (Dehradun) आदि शहरों में लोग एसएचजी महिलाओं के उत्पादों को काफी पसंद कर रहे हैं. 

ladoo gopal

Image Credits : India.com

कविता बताती है कि अभी उत्पाद ऑफलाइन बेचे जा रहे हैं, लेकिन आगे चलकर ऑनलाइन उत्पादों की बिक्री करने की भी तैयारी है. गांव की महिलाओं को समूह के जरिये रोजगार मिलने से वह आर्थिक रूप से सशक्त हुईं हैं. 

SHG महिलाएं उत्तरप्रदेश देहरादून self help group हरिद्वार Uttar Pradesh Dehradun Krishna Janmashtami 2023 janmashtami meaning Festivals of hindu lord krishna birth date श्री कृष्ण का जन्म जन्माष्टमी Janmashtami janmashtami festival saharanpur macrame krishna jhula मैक्रेम से लड्डू गोपाल के लिए झूला Haridwar Roorkee रुड़की हिंदू त्यौहार जन्माष्टमी त्यौहार दीपावली deepawali 2023 when is janmashtami celebrated in mathura 2023 इस्कॉन टेम्पल iskcon janmashtami 2023 vrindavan festival 2023 मथुरा वृन्दावन mathura vrindavan janmashtami