New Update
करीना कपूर ख़ान के iconic किरदार
Kareena kapoor khan के iconic किरदार में शायद सबसे ऊपर नाम आता है Kabhi Khushi Kabhi Gham के Poo का किरदार. आजतक हर लड़की खुद को Poo के charater में imagine करती है. करीना का almost हर सीन इस फिल्म में, मुँह झुबानी याद है सबको. आइकोनिक होने के साथ करीना का किरदार इस फिल्म में अपनी शर्तों पर जीते हुए दिखाया है. क्या पहनना है, किससे बात करनी है, किसके साथ parties पर जाना है...वह हर decision खुद लेना पसंद करती थी.K3G की Poo और Jab We Met की geet में से अगर लोगों को चुनने को बोला जाए तो हर व्यक्ति सोच में पड़ जाएगा. Jab We Met की गीत, अपनी ही नहीं, पूरी दुनिया की फेवरेट बन गयी थी