"Chanel" कपड़ों का सबसे एलीट ब्रांड, जिसके ड्रेसेस पूरी दुनिया में फेमस है. बड़ी बड़ी मॉडल्स और एक्टर्स, कैरी करते है Chanel के लुक्स. 1910 में Gabrielle Coco Chanel ने इस ब्रांड का पहला स्टोर पेरिस में 21 Rue Cambon पर खोला था और तब से आज तक एलीट क्लास की पसंद बना हुआ है यह ब्रांड. यह ब्रांड अपने फ्री स्टाइल लुक के लिए उस ज़माने में फेमस हुआ जब लड़कियों के लिए कोर्सेट्स और लेस फ्रिल्स मैंडेटरी थे. खुल के जीने की आज़ादी तो थी ही नहीं, कपड़े भी ऐसे जो खुद के शरीर में जकड़ के रखे. हर महिला के लिए यह ड्रेसिंग स्टाइल कैरी करना ज़रूरी था.
Image Credits: NBC news
महिला जिसने बदल दी फैशन की परिभाषा: Coco Chanel
उस समय बैरियर्स और विचारधारा को तोड़ते हुए, इस महिला ने रिवोल्यूशन क्रिएट कर दिया. फ्री स्टाइल ड्रेससेस का मार्केट इतना फेमस हो गया कि एलीट क्लास के रेग्युलर और पार्टी वियर भी Chanel में बदल गए. सैलर टी-शर्ट्स और वाइड लेग पैन्ट्स जैसे ड्रेसेस को 20वी सदी में सबकी पसंद बनाने का श्रेय जाता है Coco Chanel को. Chanel के हर ड्रेस में एलिगेंस तो था ही साथ में थी महिलाओं का लिब्रेशन.
Image Credits: Vogue
"Nothing is more beautiful than freedom of the body," Coco Chanel ने एक बार कहा था, और उनका हर डिज़ाइन इन वर्ड्स को कॉम्पलिमेंट कर रहा था. Chanel के ड्रेसेस की फ्लुइडिटी से लेकर डिज़ाइन तक सब कुछ महिला को फ्रीडम देता है. वह चाहती थी कि महिलाएं कपड़ों में उसी तरह घूमें और सांस लें, जैसे पुरुष अपने कपड़ों में करते हैं. उनका काम, हर माईने में महिला मुक्ति का एक रूप था.
Image Credits: Pintrest
LBD (Little Black Dress) जो कि उस वक़्त सिर्फ फ्यूनरल के समय पहने जाने वाली ड्रेस थी, उसे एक आइकोनिक स्टाइल स्टेटमेंट बनाया था Chanel ने. उस वक़्त उन्होंने इस Little Black Dress को अपने सिग्नेचर लुक के साथ इतना ट्रेंड कर दिया कि हर लड़की इसे पहनने के सपने देखती थी.
Image Credits: Studenti.it
वह खुद को इसी तरह देखती थी. उन्होंने अपनी दुनिया को इसी तरह देखने का फैसला किया था. Coco Chanel के फेमस स्टेटमेंट्स में से एक था, "Never settle for less. If you do, that is all you'll ever get." "I decided who I wanted to be, and that is who I am," यह शब्द है, Coco Chanel के. 87 की ऐज में वो इस दुनिया को सबसे फेमस और फ्रीइंग स्टाइल स्टेटमेंट्स देकर चली गयी. आज भी उनकी हर स्टाइल आज के फैशन के हिसाब से चल रही है, और लोगों को पसंद आ रही है.