पुलिस कांस्टेबल से Sarojini Lakra बनी IPS Officer

वीडियो : स्पोर्ट्स कोटे से साल 1986 में, सरोजिनी लकड़ा कॉन्स्टेबल बनीं और रांची पुलिस बल में पोस्टिंग मिली. 37 साल बाद, आईपीएस (Indian Police Service) के पद पर पदोन्नत हुई. उन्हें 2017 IPS बैच आवंटित किया गया है.

New Update

स्पोर्ट्स कोटा से मिली पुलिस बल में कॉन्स्टेबल की नौकरी

स्पोर्ट्स कोटा के तहत सरोजिनी को पुलिस बलमें  कॉन्स्टेबल की नौकरी मिली. उन्होंने ज़िन्दगी में कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा बल्कि अपने मेहनत और संघर्ष से खेल जगत में अपना नाम किया. 100 मीटर हर्डल्स रेस, 100×400 मीटर रिले रेस, हाई जंप, लॉन्ग जंप, और हेप्टाथलॉनमें बेहद उत्कृष्ट प्रदर्शन दिया.