Sherin Shahana ने व्हीलचेयर पर बैठ भरी IAS बनने की उड़ान

वीडियो : UPSC देश के लाखों एस्पिरेंट्स का सपना, जिसे पूरा करने के लिए एस्पिरेंट्स रात दिन एक करते है. ऐसी ही एक UPSC एस्पिरेंट्स की कहानी है Sherin Shahana की.

New Update

व्हीलचेयर पर बैठकर परीक्षा पास कर हासिल की 913वीं रैंक 

शेरीन शहाना केरल वायनाड की रहने वाली है. शेरीन ने राजनीतिक विज्ञान में पोस्ट ग्रेजुएशन किया और अब वहकैलिकट विश्वविद्यालयमेंPhDकर रही हैं. 22 साल की उम्र में शेरीन को अपनी पढ़ाई-लिखाई फिर से शुरू करनी पड़ी. एक्सीडेंट के बाद उन्होंने व्हीलचेयर पर बैठकरUPSC 2022परीक्षा पास कर 913वीं रैंक हासिल की.