New Update
लास्ट अटेम्प्ट में क्लियर किया UPSC एग्जाम
साल 2020 में सेल्फ स्टडी कर UPSC की तैयारी शुरू की. पर कोविड होने के कारण परीक्षा में न बैठ सकीं. निराश न होते हुए साल 2021 में UPSC प्रिलिम्स परीक्षा में बैठीं. तरुणी सामान्य वर्ग से आती है, और UPSC में सामान्य वर्ग के लोग बत्तीस साल की उम्र तक ही एग्जाम दे सकते है. तरुणी का भी यह लास्ट अटेम्प्ट था. इस लास्ट एटेम्पट में तरुणी ने UPSC CSE में 14th रैंक हासिल की. लोगों की मदद करने के मिशन को पूरा करने की राह में आईएएस तरुणी पांडेय निरंतर आगे बढ़ रहीं है.
/ravivar-vichar/media/agency_attachments/lhDU3qiZpcQyHuaSkw5z.png)
Follow Us