Self Study कर चार महीने में हासिल की UPSC में 14th रैंक

IAS तरुणी पांडेय ने UPSC CSE 2021 में 14th रैंक हांसिल की. उन्होंने चार महीने यूट्यूब जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स से सेल्फ स्टडी कर यह परीक्षा पास की.

New Update

लास्ट अटेम्प्ट में क्लियर किया UPSC एग्जाम 

साल 2020 में सेल्फ स्टडी कर UPSC  की तैयारी शुरू की. पर कोविड  होने के कारण परीक्षा में न बैठ सकीं. निराश न होते हुए साल 2021 में UPSC प्रिलिम्स परीक्षा में बैठीं. तरुणी सामान्य वर्ग से आती है, और UPSC में सामान्य वर्ग के लोग बत्तीस साल की उम्र तक ही एग्जाम दे सकते है. तरुणी का भी यह लास्ट अटेम्प्ट था. इस लास्ट एटेम्पट में तरुणी ने UPSC CSE में 14th रैंक हासिल की. लोगों की मदद करने के मिशन को पूरा करने की राह में आईएएस तरुणी पांडेय  निरंतर आगे बढ़ रहीं है.