Crime against women की theme वाला कोलकाता का दुर्गा पंडाल

वीडियो : कोलकाता में एक दुर्गा पंडाल सजाया गया जो महिलाओं के खिलाफ़ हो रहे crimes की theme पर based था. इस पंडाल में ये बात सबके सामने लाने की कोशिश की गयी थी कि एक महिला देवी का रूप है फिर भी उसे इतनी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

New Update

 

महिलाओं के ख़िलाफ हो रहे crimes को रोकना है ज़रूरी

चाहे घर हो या बाहर, वो कही भी खुलकर जी ही नहीं पाती. बची-कूची कसर घर वाले पूरी कर देते है, जब अपनी आवाज़ दबाने को बोलते है और चुपचाप सहन करने की सलाह देते है. महिलाओं से संबंधित सामाजिक मुद्दे आज की दुनिया में एक प्रमुख और गंभीर चिंता का विषय बने हुए हैं. बात सिर्फ crimes की ही नहीं है. चाहे बात वेतन की हो, अवसरों की हो या प्रतिनिधित्व की, हर चीज़ में असमानता और परेशानी (domestic abuse of women) का सामना करना पड़ता है हम महिलाओं को.

घरेलू हिंसा, यौन उत्पीड़न और लिंग आधारित भेदभाव (Crime against women) जैसे मुद्दे भी सामने आते रहते है, जो महिलाओं की शारीरिक और भावनात्मक health को प्रभावित करते हैं. डर, कलंक और समर्थन प्रणालियों की कमी के कारण ये मुद्दे अक्सर रिपोर्ट नहीं किए जाते हैं.