New Update
CRPF महिला बाइक एक्सपेडिशन "यशस्विनी" का शुभारंभ
जम्मू और कश्मीर के उपराज्यपाल, मनोज सिन्हा ने श्रीनगर के लाल चौक से CRPF महिला बाइक एक्सपेडिशन "यशस्विनी" (CRPF Women Bike Expedition "Yashaswini") का शुभारंभ किया.
महिला वारियर्स ऑन व्हील्स
कुल 150 महिला सीआरपीएफ अधिकारी, तीन टीमों में विभाजित होकर, यात्रा पर निकलेंगी. 75 रॉयल एनफील्ड (350cc) मोटरबाइक्स पर सवार होकर ये टीम अपना सफर भारत के उत्तरी क्षेत्र श्रीनगर, पूर्वी क्षेत्र शिलांग और दक्षिणी क्षेत्र कन्याकुमारी से अपने सफर की शुरुआत करेंगी.
एक्सपेडिशन का मुख्य उद्देश्य 2,134 किलोमीटर से भी ज्यादा यात्रा कर चालीस जिलों को पार कर 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती के दिन गुजरात के एकता नगर में एकत्रित होना है. महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने बताया कि सीआरपीएफ महिला जवान पंद्रह राज्य और दो यूनियन टेरिटरीज से गुजरकर लगभग दस हज़ार किमी की दूरी तय करेंगी.