/ravivar-vichar/media/media_files/2025/10/25/dsc0119-1-2025-10-25-14-58-31.jpg)
अपनी किराना दुकान संचालित करती अकीला: Image Credits :Ravivar
MP के Narmdapuram ज़िले के सिवनी मालवा ब्लॉक की रहने वाली अकीला खान कहती है-"मैंने तो कभी सोचा भी नहीं था कि आर्थिक परेशानियों से बाहर निकल पाएंगे. स्वयं सहायता समूह (self help group) से जुड़कर मदद मिली और ज़िंदगी पटरी पर आ गई."
गांव में बनाई अलग पहचान,बनी वहां मालिक
नर्मदापुरम ज़िले के हिरणखेड़ा गांव की रहने वाली अकीला खान ने अपने ही गांव में अलग पहचान बना ली.
अकीला खान कहती है-"मैंने सोनम स्वयं सहायता समूह (SHG) बनाया.शुरुआत में मैंने RF फंड से 20 हज़ार रुपए लेकर किराना दुकान खोली.मेरी आय बढ़ने लगी.लिया हुआ लोन सही समय लौटा दिया.मुझमें आत्मविश्वास आने लगा.
/filters:format(webp)/ravivar-vichar/media/media_files/2025/10/25/red-bold-finance-youtube-thumbnail-2025-10-25-15-12-57.png)
ग्रामीण आजीविका समूह के अधिकारियों का कहना है कि अकीला खान ने मेहनत कर गांव में मिसाल बनी.
वाहन खरीद आमदनी कर ली दुगनी
अकीला की आमदनी बढ़ने के साथ ही उसने समूह से एक और लोन सुविधा का लाभ उठाया.
अकीला आगे बताती है-"मैंने एक और लोन तीस हज़ार रुपए का लिया.पति ड्राइवर जॉब से जुड़े होने से उनके लिए ऑटो रिक्शा खरीद लिया.अब हमारी इनकम लगभग 18 हज़ार रुपए महीना हो गई.हम समाज में सम्मान की ज़िंदगी जी रहे.
मध्य प्रदेश में ग्रामीण आजीविका मिशन की CEO हर्षिका सिंह स्वयं प्रदेश में सवयं सहायता समूह के कामकाज और सशक्तिकरण पर मॉनिटरिंग कर रही है.
/ravivar-vichar/media/agency_attachments/lhDU3qiZpcQyHuaSkw5z.png)
Follow Us