दुनिया के बाज़ार में मेरे धार का नाम चमकेगा: मोदी

टेक्सटाइल इंडस्ट्री से ऊर्जा मिलेगी.रोजगार मिलेगा,मेरे धार का नाम दुनिया में चमकेगा.PM Narendra Modi ने PM Mitra Park के शिलान्यास के मौके पर यह बात कही.

New Update
MODI

पीएम नरेंद्र मोदी को परंपरागत पगड़ी और तीर कमान भेंट करती हुईं सावित्री ठाकुर-Image Credits: PRO

दुकान पर बोर्ड लगाओ,गर्व से कहो ये स्वदेशी है-प्रधान मंत्री  

"हम अपने देश में बना सामान ही खरीदें.विकसित भारत के लिए ये जरुरी है.दुकानदार भी बोर्ड लगाए और गर्व से कहो-ये स्वदेशी है."  
धार जिले के बदनावर ब्लॉक अंतर्गत भैंसोला में यह बात प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने कही.
मोदी ने 17 सितंबर को पीएम मित्रा पार्क का शिलान्यास किया.

FB_IMG_1758097966681
पगड़ी पहने भाषण देते हुए पीएम मोदी- Image Credits: PRO

मोदी ने कहा-"कपास और रेशम आसानी से उपलब्ध होगा,क्वालिटी आसानी से चेक होगी,स्पिनिंग होगी और प्रोसेसिंग भी होगी.हम 5 F (फार्म,फाइबर,फैक्ट्री,फैशनऔर फॉरेन) कॉन्सेप्ट पर काम कर रहे.गरीब को केंद्र रख ही योजना बना रहे. धार की धरती पराक्रम की धरती है."        
इसके पहले मोदी ने खुली जीप में सभी का अभिवादन स्वीकारा.और मंच तक पहुंचे.  
मित्रा पार्क में 91 इंडस्ट्रीज़ के प्रस्तावों को मंजूरी दे दी गई.लगभग डेढ़ हजार एकड़ ज़मीन पर तैयार होने वाले इस पार्क में 23 हज़ार करोड़ के प्रस्ताव मिल चुके हैं.3 लाख लोगों को रोजगार देने का लक्ष्य है.    

मां बीमार होती तो व्यवस्थाएं चरमरा जाती 

इस मौके पर PM Modi ने "स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार" अभियान की शुरुआत कर देश की मांओं,बहनों और बेटियों को समर्पित किया.
मोदी ने कहा-"घर में यदि मां ठीक तो सब ठीक रहता,यदि मां बीमार होती तो सारी व्यवस्थाएं चरमरा जाती हैं.हमारी मांओं,बेटियों और बहनों का स्वास्थ्य पहली प्राथमिकता है.कैम्प में जाएं और अपनी जांच करवाएं.स्वस्थ रहें.एक भी महिला जानकारी या संसाधन के आभाव में गंभीर बीमारी की शिकार न हो." 
मातृ वंदना योजना अंतर्गत 4 करोड़ गर्भवती महिलाओं फायदा हुआ और 19 हज़ार करोड़ रुपए की राशि कहते में पहुंचाई. पोषण आहार अंतर्गत यह बात भी कही.

IMG_20250917_161809
पीएम नरेंद्र मोदी, आराधना को जेनेरिक कार्ड सौंपते हुए -Image Credits :PRO

इसके पहले उन्होंने सिकल सेल बीमारी का ज़िक्र करते हुए एक करोड़वां जेनेरिक कार्ड आराधना कलमी को सौंपा.SHG की लक्ष्मी डोडिया ने एक पेड़ मां के नाम अंतर्गत अमरुद का पौधा मोदी को सौंपा.            

ट्रेडिशनल फसल को मिलेगा ग्लोबल मार्केट: CM 

इस आयोजन में Chief Minister Dr.Mohan Yadav ने कहा-"मध्य प्रदेश में किसानों की ट्रेडिशनल फसल कपास के लिए यह ग्लोबल मार्केट होगा.यहां मालवा-निमाड़ के किसान अपनी उपज कपास को सीधे लाकर  बेच सकेंगे.यह प्रदेश अब एक्सपोर्ट और कॉटन के लिए देश की राजधानी साबित होगा."
इसके पहले मोदी ने यहां तैयार किए गए पार्क मॉडल का अवलोकन किया.स्वास्थ्य मिशन से जुड़ीं कर्मचारियों से चर्चा भी की.

IMG-20250917-WA0030
मुख्य मंत्री डॉ मोहन यादव संबोधित करते हुए-Image Credits :PRO

एमएसएमई मिनिस्टर चैतन्य काश्यप ने इस उपलब्धि को अल्ट्रा मॉडल औद्योगिक क्षेत्र कहा.यहां से सीधे तैयार मटेरियल गुजरात स्थित कांडला पोर्ट भेज कर एक्सपोर्ट किया जा सकेगा.धार प्रभारी मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा-"यहां महिलाओं के लिए भी रोजगार के अवसर बढ़ेंगे.यहां महिलाओं के लिए हॉस्टल सहित अन्य सुविधाएं भी दी जाएंगी."   

IMG-20250917-WA0021
SHG की लक्ष्मी डोडिया पीएम मोदी को पौधा सौंपते हुए -Image Credits :PRO


धार जिले के कलेक्टर प्रियंक मिश्र ने इस स्थान चयन के लिए बताया कि किसी भी इंडस्ट्रीज़ स्थापित करने के पहले पानी की उपलब्धता देखना जरुरी था.यहां  मापदंड देखे गए.परम्परागत तालाबों को संरक्षित भी किया जाएगा.
इस आयोजन के पहले इंदौर एयरपोर्ट पर मंत्री तुलसी सिलावट सहित अन्य लोगों ने Prime Minister Narendra Modi का स्वागत किया.जबकि भैंसोला में राज्यपाल मंगू भाई पटेल, सीएम डॉ.मोहन यादव, डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा कैलाश विजयवर्गीय और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हमेंत खंडेलवाल ने स्वागत किया.    

PM Modi Chief Minister Dr.Mohan Yadav Prime Minister Narendra Modi SHG