आजकल इंटरनेट और सोशल मीडिया ने लोगों के लिए अपने हुनर को दिखाने और बढ़ने के लिए एक बेहतरीन मंच प्रदान किया है. यह प्लेटफॉर्म्स artists, singers, writers, और अन्य क्रिएटिव लोगों को अपनी ऑडियंस तक पहुंचने का मौका देते हैं.
इंटरनेट के इसी मौके का फायदा मिला हॉल ही मै फेमस हुई दिल्ली की इन्फ्लुएंसर Nancy Tyagi को जो जानी जाती है डिज़ाइनर ड्रेसेस के रेप्लिका बनाने के लिए.
यह भी पढ़ें - शतरंज की बाज़ी से सभी को मात देने वाली अनुपमा गोखले
CoVID-19 के दौरान निखारा अपना टैलेंट
नैंसी त्यागी (Nancy Tyagi) उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के बारनवा गांव की रहने वाली हैं. आज वह फैशन की दुनिया में एक उभरता हुआ नाम बन गई है. उन्होंने अपने अद्वितीय डिजाइन और स्टाइल से ग्लोबल फैशन सीन पर एक नया अध्याय लिखने का सफर शुरू किया है. नैंसी त्यागी (Nancy Tyagi) के इस अद्भुत सफर ने उन्हें कान्स फिल्म फेस्टिवल के प्रतिष्ठित रेड कार्पेट पर लाकर खड़ा कर दिया है, जहां वह अपनी अनूठी फैशन शैली का प्रदर्शन करेंगी.
नैंसी त्यागी (Nancy Tyagi) अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद यूपीएससी की कोचिंग के लिए दिल्ली आ गई. लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. CoVID-19 के दौरान नैंसी त्यागी (Nancy Tyagi) ने इंटरनेट पर कंटेंट क्रिएशन शुरू किया और उसके फैशन डिजाइनिंग के सफर की शुरुआत हुई.
यह भी पढ़ें - World Athletics Day: Paris Olympics के लिए तैयार महिला Athletic team
Cannes Red Carpet पर डेब्यू
कान्स फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival) के रेड कार्पेट पर अपने डेब्यू के बारे में नैंसी त्यागी (Nancy Tyagi) कहती हैं,
"यह मेरे लिए एक बहुत बड़ा सम्मान है कि मुझे कान्स फिल्म फेस्टिवल में आमंत्रित किया गया है. यह फैशन और संस्कृति के लिए सबसे बड़े मंचों में से एक है और मेरे जैसे छोटे गांव से आई लड़की के लिए यह सचमुच एक सपने के सच होने जैसा है. हर कदम पर, मैं अपने परिवार को गर्व महसूस कराने और यह साबित करने की इच्छा से प्रेरित रही हूँ कि कोई भी सपना बहुत बड़ा नहीं होता, कोई भी बाधा अजेय नहीं होती. मैं चाहती हूँ कि मेरी कहानी उन लड़कियों को प्रेरित करे जो सोचती हैं कि उनके सपने बहुत बड़े हैं. कभी सपने देखना मत छोड़ो."
नैंसी त्यागी (Nancy Tyagi) आज न केवल फैशन डिजाइनिंग में एक महत्वपूर्ण नाम बन चुकी हैं, बल्कि उन्होंने अपने काम से कई लोगों को प्रेरित किया है. Nancy के ख़ास रेक्रीशंस में Alia Bhatt जैसी फेमस एक्ट्रेसेस की ड्रेसेस शामिल हैं. हाल ही में आई Netfilx की Web Series "हीरामंडी" (Heeramandi) में पहने गए कस्टम्स को भी Nancy ने अपने सोशल मीडिया पर recreate किया है.
यह भी पढ़ें - 'Slum to star' का सफ़र तय करती Maleesha Kharwa...