New Update
Indore के तक्षशिला परिसर में journalism department के बाहर कैंपस में बंज़र ज़मीन का नज़ारा बदल गया.मिडिया भवन के इस इलाके में नक्षत्र वाटिका के साथ कई पौधे अब पेड़ की शक्ल ले रहे.इस अभियान का ये असर हुआ कि university के कई students इस environment माहौल से जुड़ गए.
देवी विश्व विद्यालय के खंडवा रोड स्थित तक्षशिला कैंपस में लगातार हरियाली बढ़ रही. जर्नलिज़्म डिपार्टमेंट में नक्षत्र वाटिका को तैयार करने वाली प्रोफ़ेसर और Head Dr.Sonalee Nargunde ने यह पहल की.
Dr.Sonalee Nargunde बताती हैं-"इस इलाके में लगातार पेड़ सूखने की भी शिकायत आ रही थी.हमने बंज़र पड़ी ज़मीन पर साल 2021 में नक्षत्र वाटिका के तौर पर plantation किया.देखते ही देखते यहां हरियाली बढ़ने लगी.हमने फलदार पौधे भी लगाना शुरू किए.हम हर साल स्टूडेंट्स को भी पौधरोपण और उनकी देखभाल के लिए प्रेरित कर रहे."
कैंपस में पौधरोपण करती छात्रा (Image: Ravivar Vichar)
इस इलाके में फलदार आम,चीकू,शहतूत सहित कई पौधे लगाए.यहां का माहौल बदलने लगा.
विभाग के ही स्टूडेंट्स भावना,हिमांशी तिवारी कहती हैं-"हमने कभी सोचा भी नहीं था कि पढ़ाई के अलावा पर्यावरण जागरूकता के लिए भी समय देना चाहिए."
इस इलाके में Environment Conservation के लिए पद्मश्री पर्यावरणविद से लगाकर DAVV Indore की Vice Chancellor Renu Jain तक आ चुके हैं.
विभाग के डॉ.नीलमेघ चतुर्वेदी, प्रो.कामना लाड़,प्रो.अनुराधा सहित कई अन्य संस्था के लोग भी पौधरोपण के लिए आने लगे. गीतांजलि गोगटे कहती हैं-"अपने दिन को खास बनाने के लिए मैं यहां आई और पौधरोपण किया."
इस अभियान में 27 ही नक्षत्र से जुड़े पौधों को न केवल लगाया बल्कि उनकी देखभाल कर बड़ा करने में जुटे हुए हैं.
प्रो.नरगुंदे आगे कहती हैं-"संस्था में किसी भी एकेडेमिक आयोजन में भी हम पर्यावरण जागरूकता के लिए आग्रह करते हैं.इसका प्रभाव दिखने लगा."