सेल्फ डिपेंड होकर हर जवाब में दिखा कॉन्फिडेंस

शहडोल में आजीविका मिशन की पहल रंग लाई. बैंक के सहयोग से बीपीएल श्रेणी की महिलाओं को डेयरी और वर्मी कंपोज़्ड ट्रेनिंग दिलवाई. सेल्फ डिपेंड होकर महिलाओं ने कॉन्फिडेंस के साथ जवाब दिए. जिला प्रशासन का मकसद इन महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना है.

New Update
SHAHODOL PIC BANNER

शहडोल के ब्लॉक में वर्मी कंपोज़्ड ट्रेनिंग लेती महिलाएं (Images: Ravivar Vichar)

 

स्वयं सहायता समूह (Sepf Help Group) एवं गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन (BPL) करने वाली महिलाओं को डेयरी (Dairy) एवं केंचुआ खाद निर्माण (Vermicomposd) का 10 दिवसीय प्रशिक्षण (Traning) दिलवाया गया। सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया और ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान ने अलग-अलग ब्लॉक में  यह ट्रेनिंग दी.और महिलाओं को ट्रेन किया.

गरीब महिलाओं को मिलेगी आर्थिक मजबूती 

इस ट्रेनिंग से आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को मजबूती मिलेगी. प्रदेश स्तर पर शहडोल  (Shahdol) जिले की महिलाओं ने कई काम में मिसाल कायम की. आजीविका मिशन (Ajeevika Mission) के जिला परियोजना प्रबंधक (DPM) विष्णुकांत विश्वकर्मा ने बताया- "महिलाओं को डेयरी एवं केंचुआ खाद निर्माण का 10 दिवसीय प्रशिक्षण दिलवाया गया। प्रशिक्षण के पश्चात महिलाओं की लिखित एवं मौखिक परीक्षा ओम प्रकाश चतुर्वेदी परीक्षा नियंत्रक एवं प्रमाणीकरण राष्ट्रीय अकादमी रुडसेटी ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार ने यह आयोजन किया."

 

SHAHODOL PIC 02

शहडोल के ब्लॉक में वर्मी कंपोज़्ड ट्रेनिंग लेती महिलाएं (ImageS: Ravivar Vichar)


सेंट्रल बैंक आफ इंडिया ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान शहडोल द्वारा क्षेत्रीय प्रबंधक वीएस लालवानी एवं लीड बैंक प्रबंधक एससी माझी के गाइडेंस में  विकासखंड ब्यौहारी के गांव आखेतपुर  विकासखंड जयसिंहनगर के गांव अमझोर तथा विकासखंड सोहागपुर के मराहा और विकासखंड बुढ़ार के भटिया गांव में स्वयं सहायता समूह एवं गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाली महिलाओं को यह मौका दिया.इसमें कई महिलाओं ने हिस्सा लिया.   


कीट नियंत्रण और मवेशी रख रखाव के सवाल  

डेयरी (Dairy) के अंतर्गत पशुपालन (Animal Husbandry) से लाभ गाय एवं भैंस की नस्लें उनका रखरखाव विभिन्न रोग एवं उनका नियंत्रण टीकाकरण संतुलित पशु आहार चारा पशु शेड दुग्ध उत्पादन गोबर गोमूत्र का जैविक खेती में उपयोग वर्मी कंपोस्टिंग (Vermicompost)  विभिन्न जैविक खाद एवं कीटनाशकों का निर्माण तथा फसलों में उपयोग की परीक्षा ली गई एवं मूल्यांकन किया गया.

SHAHODOL PIC 01

शहडोल में बीपीएल श्रेणी की महिलाओं को ट्रेन करते हुए  (ImageS: Ravivar Vichar) 

डेयरी एवं केंचुआ खाद निर्माण  (Vermicompost)  से जुड़ी परीक्षा परीक्षक रामसुख दुबे कटनी एवं बैंक से संबंधित सत्यम सिंह अनूपपुर तथा कृपा शंकर सुहाने शहडोल द्वारा लिखित एवं मौखिक परीक्षा ली गई. 
संस्था की ओर से दुर्गेश गुप्ता, शुभांगी ताम्रकार,आजीविका मिशन की रंजना प्यासी ने व्यवस्थाओं को सुचारु बनाया. 

Ajeevika Mission Shahdol Sepf Help Group Vermicompost Dairy Traning