Self Help Group की सदस्यों में खास उत्साह रहा. प्रदेशभर से महिलाएं भोपाल (Bhopal) पहुंचीं. यहां मुख्यमंत्री (Chief Minister) शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने समूह (SHG) की बहनों को स्कूटी पर बैठाया. उन्हें हेलमेट पहनने में मदद की. जिले में भी शेष चयनित महिलाओं को स्कूटी दी गई. साथ ही चेक भी दिए.
पैदल नहीं भटकेंगी बैंक सखियां
स्वयं सहायता समूह की बहनों को लेकर सीएम (CM) शिवराज सिंह चौहान ने कहा- "प्रदेश की बहनों ने मेहनत की. बैंक सखियां हों या पर्यावरण मित्र कोई भी पैदल नहीं भटकेगी. कई किलोमीटर तक ये बहनें अपना काम और रोजगार करेंगी. जो दूसरी बहनें और भी स्कूटी खरीदना चाहती हैं, उनके लोन की ग्यारंटी सरकार देगी."
भोपाल के जंबूरी मैदान में आयोजित आयोजन में सीएम चौहान (Chauhan) ने SHG के महिलाओं से बात की. साथ ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पूरे प्रदेश में समूह की सदस्यों से बात की.इस मौके पर अपर मुख्य सचिव (ACS) ग्रामीण एवं पंचायत मलय श्रीवास्तव (Malay Shrivastava) और राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (SRLM) के सीईओ (CEO) एलएम बेलवाल (LM Belwal) भी मौजूद थे.
भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में सदस्य महिलाओं से संवाद करते हुए सीएम (Image Credtis: PRO,Bhopal)
1400 स्कूटी का वितरण किया गया. मुख्यमंत्री (Chief Minister) ने महिलाओं का हौसला बढ़ाया. भोपाल में सुनीता मेहर, प्रेमा मेहर रायसेन, हसीना बानो विदिशा, सोना ठाकुर सीहोर, संगीता मीना भोपाल को स्कूटी की चाबी सौंपी.
अब संकुल में तैयार कृषि सखी और पशु सखी पर्यावरण मित्र के रूप में गांव-गांव पहुंच कर काम करेंगी.
यहां वैशाली कुशवाह भोपाल, अनीता मीना रायसेन और संगीता सीहोर हितग्राहियों को चेक भी दिए.
देवास में स्कूटी देख उत्साह कई गुना
देवास (Dewas)में भी 29 संकुल स्तरीय संघठनों को स्कूटी दी गई. जिला परियोजना प्रबंधक (DPM) शीला शुक्ला (Sheela Shukla) ने बताया- "मुख्यमंत्री पर्यावरण मित्र योजना अंतर्गत जिला मुख्यालय पर भी सीसीएल लोन भी दिए गए. 3 करोड़ 14 लाख राशि के लोन और स्कूटी देख सदस्य महिलाओं में उत्साह कई गुना बढ़ गया."
देवास में आयोजित कार्यक्रम में अतिथियों ने चाबी सौंपी (Images: Ravivar Vichar)
इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष लीला बाई अटरिया, हाटपिपल्या विधायक मनोज चौधरी, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि भेरूलाल अटरिया, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि मुकेश पटेल और जिला पंचायत (ZP) के सीईओ (CEO) हिमांशु प्रजापति (Himanshu Prajapati) ने पर्यावरण मित्रों को स्कूटी की चाबी दी.
इंदौर में इस तरह स्कूटी पर सदस्य शान से बैठीं (Images: Ravivar Vichar)
इंदौर में समूह में जश्न का माहौल
इंदौर (Indore) के हर ब्लॉक में भी यह आयोजन हुआ. संकुल संगठन से जुड़ी सदस्य महिलाओं में जश्न का माहौल बन गया. जिला परियोजना प्रबंधक (DPM) हिमांशु शुक्ला (Himanshu Shukla) ने बताया- "ब्लॉक में 100 समूह से ज्यादा समूह सीधे शामिल हुए. 19 संकुल स्तरीय संगठन को स्कूटी दी गई. इस आयोजन में केबिनेट मंत्री (Cabinet Minister) तुलसीराम सिलावट (Tulsi Ram Silawat) ने अतिथि के रूप में चाबी दी."
केबिनेट मंत्री तुलसीराम सिलावट ने स्कूटी की चाबी दी (Images: Ravivar Vichar)
इसके अलावा जिला पंचायत उपाध्यक्ष भारत पटेल सहित जनपद अध्यक्ष और अन्य अतिथि मौजूद थे. सांवेर के आजीविका मिशन के ब्लॉक मैनेजर (BM) विजय पांचाल (Vijay Panchal) ने बताया- "इस योजना से महिला सदस्यों को अधिक लाभ मिलेगा. गांवों के भ्रमण के दौरान समय बचेगा."