परफेक्शन का दूसरा नाम है GMG डांस ग्रुप
चाहे मौसम गर्मी का हो, या भयानक ठंड़ का, इन बच्चियों के पैर और प्रैक्टिस कभी नहीं रुकते! जब तक एक स्टेप में परफेक्शन नहीं अचीव कर ले ये लड़कियां, तब तक इन्हे भूख-प्यास भी डिस्टर्ब नहीं कर सकती. आसनसोल की हर गली मुस्कुराती है इन बच्चियों को हिप हॉप, कंटेम्प्ररी, और ऐसे कई डांस फॉर्म्स करते देख. बंगाल का नाम रौशन कर रहीं ये लड़कियां हैं, GMG JD dance group की छात्राएं, जो हर परिस्थिति से लड़कर भी अपने डांस को कभी नहीं छोड़ती.
बिना किसी एक्सेसरी कर रही डांस प्रैक्टिस
सोशल मीडिया प्लेटफार्म 'इंस्टाग्राम' पर पूरी दुनिया आज को दीवाना बनता ये ग्रुप इतने छोटे से गांव में रहता है, कि हमारे लिए सोचना भी मुश्किल हो जाए. ना ऐ.सी. वाले कमरे, ना पैरों में जूते, ना सर पर छत, लेकिन फिर भी कोई बहाना नहीं. जो लोग कहते है 'हमारे पास कम संसाधन है इसलिए हम कुछ नहीं कर पा रहे', उन्हें इन लड़कियों से मिलने की ज़रूरत है.
इंस्टाग्राम पर मिलियन्स में है फॉलोइंग
इस ग्रुप को तैयार करा है अजय टोडी ने, जो कभी मजदूरी किया करता था. लेकिन उसने तय कर लिया था कि वह इतनी आसानी से हार नहीं मानेगा. टिक टॉक से अपने ग्रुप की शुरुआत करने वाले अजय टोडी की आज इंस्टाग्राम पर 1 मिलीयपन से भी ज़्यादा फ़ॉलोअर्स है. हर वीडियो पर लड़कों में लाइक्स, कमैंट्स और शेयर्स मिलते है इस ग्रुप को. परिवार वालों का भी पूरा साथ है क्योंकि वे जानते है कि उनकी बेटियां कुछ तो बहुत कमाल कर रही होंगी, जिसके कारण दुनिया उन्हें पसंद कर रहीं है.
परिवार का है पूरा साथ
ज़्यादातर लड़कियों के मम्मी पापा के पास ना फ़ोन है ना ही सोशल मीडिया देखने का टाइम, लेकिन फिर भी अपनी बेटियों पर विश्वास बहुत है उनको. बाउरी और मारंदी, जो इस ग्रुप कि लीड डांसर्स है, कहती है- "हमें पता है कि हमारा डांस वायरल हो गया है लेकिन हम कमेंट्स नहीं देखना चाहते, बस अपने अभ्यास पर अधिक ध्यान देना चाहते है." ये सोच है उन छोटी छोटी बच्चियों कि जिन्हे आज पूरा देश पसंद कर रहा है. GMG JD डांस ग्रुप एक मिसाल बन चूका है हर छोटी बच्ची के लिए जो अपने घर में बैठ कर डांसर बनाने का सपना देखती है. समाज तो हर बात के लिए रोकता टोकता है, लेकिन जिसमें कुछ करने कि हिम्मत और जज़्बा होता है वह इन बच्चियों की तरह आसमान को छूने की ताकत रखता है.