जंगल बचाती 'लेडी टार्ज़न' जमुना टुडू

जमुना टुडू झारखंड के जंगलों को करीब 25 साल से बचा रही है. शुरुआत की थी अकेले, वन वुमन आर्मी  बनकर, लेकिन आज पूरी की पूरी आर्मी तैयार कर चुकी है जमुना. जमुना टुडू के बुलंद हौलसों से वन माफिया भी घबराते है.

author-image
रिसिका जोशी
New Update
Jamuna Tudu Ldy Tarzan

Image Credits: Rise Ranchi

'लेडी टार्ज़न' जमुना टुडू

एक लेडी, जो अपनी पूरी फ़ौज तैयार कर चुकी है और ठान चुकी है कि अब अपने आस पास के जंगलों को काटने नहीं देगी. अपनी पूरी टीम के साथ, तीर धनुष, और डंडों से लैस इस महिला को आज लोग लेडी टार्ज़ कहकर बुलाते है. सुनकर लगता है न कि किसी फिल्म का कैरेक्टर है. लेकिन इस महिला का नाम है जमुना टुडू, और झारखंड के जंगलों को यह महिला करीब 25 साल से बचा रही है. शुरुआत की थी अकेले, वन वुमन आर्मी बनकर, लेकिन आज पूरी की पूरी आर्मी तैयार कर चुकी है जमुना.

Women Protecting forest news

Image Credits: The Week

जमुना टुडू के बुलंद हौलसों से वन माफिया भी घबराते है

करीब 25 साल पहले छह महिलाओं से जंगल बचाने की शुरुआत करने वाली जमुना टुडू ने आज छह हजार महिलाओं की एक बड़ी फ़ौज तैयार कर दी है, जो आज भी सुबह-शाम अपने आसपास के जंगलों की देखरेख करने जाती हैं.

Women Saving Forest News

Image Credits: Sakshi Post

हालांकि सब कुछ इतना आसान नहीं था जितना अब दिखता है. परेशानियां बहुत आई जमुना को, जब उन्होंने यह तय किया कि वे जंगलों को नहीं कटने देंगी. कभी इन्हें वन माफियाओं ने जान से मारने की धमकी दी तो कभी जानलेवा हमला किया, लेकिन जमुना ने आजतक अपने कर्त्तव्य से पीछे मुड़कर नहीं देखा.

ऐसे की शुरुआत

लेकिन आज एक छोटे से गाँव से जंगल बचाने का शुरू हुआ जमुना का कारवाँ आज पूरे देश के लिए उदाहरण बना हुआ है. वर्ष 1998 से लेकर 2002 तक जमुना खामोशी से जंगल बचाने का काम गिनी चुनी कुछ महिलाओं के साथ अपने गाँव में करती रहीं. जब इनके काम के बारे में 2003 में वन विभाग के उस समय के रेंजर एके सिंह को लगी तो उन्होंने इन्हें पूरा सहयोग किया.

Jamuna Tudu

Image Credits: Karmactive

जमुना को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिले इसके लिए रेंजर ने 'वन सुरक्षा समिति' का रजिस्ट्रेशन कराकर इन महिलाओं की एक समिति तैयार कर दी. 15 महिला और 15 पुरुषों से बनी इस पहली समिति की जमुना अध्यक्ष बनी. समिति बनने के बाद जमुना अपने गाँव से बाहर दूसरे गाँव में जाने लगी. धीरे-धीरे इन्होने पूर्वी सिंहभूम जिले में 400 समितियाँ वन सुरक्षा समिति के नाम से बनाकर तैयार कर दीं. आज भी हर समिति से हर दिन चार पाँच महिलाएँ अपने आसपास के जंगल की निगरानी करने जाती हैं.

स्वयं सहायता समूह कर रहे वन सुरक्षा

Jamuna Tudu Padmshree

Image Credits: Rise Ranchi

इनके निर्भीक और अथक प्रयासों से जंगल बचाने की इस मुहिम के लिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने साल 2019 में इन्हें 'पद्मश्री' से भी सम्मानित किया और साल 2016 में इन्हें देश की 100 प्रतिभाशाली महिलाओं में शामिल किया गया. जमुना टुडू प्रेरणा है हर उस Self Help Group की महिला के लिए जो नेचर को बचाने के लिए हर प्रयास कर रही है. भारत में स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाएं भी नेचर फ्रेंडली काम कर एक मिसाल कायम कर रही है. इन महिलाओं से हर देशवासी को सीखना चाहिए और याद रखना चाहिए- "अगर पर्यावरण सुरक्षित रहेगा तो सब खुश रहेंगे."

वन विभाग पद्मश्री स्वयं सहायता समूह राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद self help group रेंजर एके सिंह लेडी टार्ज़न वन सुरक्षा समिति पूर्वी सिंहभूम जिले जमुना टुडू