रक्षाबंधन (Rakshabandhan) का त्योहार भाई बहन के प्रति स्नेह का प्रतीक है. सुन्दर राखी (beautiful rakhi) का धागा बहन, अपने भाई की कलाई पर बांधती है. उसके मन में अनमोल विश्वास होता है कि वह सदैव उसकी रक्षा करेगा. रक्षाबंधन (Rakshabandhan 2023) का त्योहार आने वाला है, हर जगह ख़ुशी और उत्साह की लहर है. स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाएं अलग-अलग चीज़ों का इस्तेमाल कर होममेड (Homemade rakhi) और डिज़ाइनर राखियां (Designer rakhi) तैयार कर रहीं हैं.
SHG महिलाएं सब्जियों के बीज और मोरपंख से बना रहीं राखी
डौंडी जिले की स्वयं सहायता समूह की महिलाएं सब्जियों के बीज, मोरपंख और मौली धागा से राखियां (rakhi) बना रहीं हैं. घर के उपयोग के साथ, रोजगार हेतु राखी की बिक्री कर अपनी आर्थिक आमदनी भी कमा रहीं हैं. समूह के द्वारा बनाई गई राखियों को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. SHG महिलाओं को राखियां बनाने के आर्डर मिले.
Image Credits : IndiaMART
ऐसे ही वनांचल गांव की SHG महिला (SHG Women) धान, चावल, बांस और गोबर और दूसरी सामग्री का इस्तेमाल कर सुन्दर राखियां (sundar rakhi) तैयार कर, आजीविका कमा रहीं है. पिछले साल भी समूह से जुड़ी महिलाओं ने पांच लाख राखियों की बिक्री की थी.
SHGs बना रहे डिज़ाइनर राखी
इस साल SHG महिलाओं का लक्ष्य उससे अधिक राखियां बनाने का है. सेल्फ हेल्प ग्रुप्स की महिलाएं घर (homemade rakhi) में ही डिज़ाइनर राखियां (designer rakhi) बना रहीं हैं. जो भाई अपने घर से दूर है , बहन को उपहार (rakhi gift for sister) देने के लिए राखियां ऑनलाइन आर्डर (rakhi online) कर रहें हैं.
Image Credits : IndiaMART
इको फ्रेंडली राखी (eco friendly rakhi) के साथ स्वयं सहायता समूह की महिलएं इस त्योहार को और खास बना रहीं हैं. इस त्योहार की ख़ुशी इको फ्रेंडली राखियों से हो रही आमदनी ने दुगनी कर दी.