सपनों को सच कर आसमान छूती... शीतल महाजन

शीतल महाजन, भारतीय स्पोर्ट्सपर्सन, सिविलियन स्काइडाइवर, पद्मश्री अवॉर्डी और स्पोर्ट्स में 6 वर्ल्ड रिकॉर्ड और 15 नेशनल रिकॉर्ड होल्डर है. ट्रेडिशनल महाराष्ट्रीयन नौवारी साड़ी पहनकर भी स्काइडाइविंग में रिकॉर्ड बनाया है शीतल ने.

author-image
हेमा वाजपेयी
New Update
skydiving in India

Image Credits : @SkydiverShital/Twitter

शीतल महाजन राणे (Shital Mahajan Rane), भारतीय स्पोर्ट्सपर्सन (Indian Sportsperson),  इंटरनेशनल सिविलियन स्काइडाइवर (International Skydiver), पद्मश्री अवॉर्डी (Padmashree Awardee), 7 महाद्वीपों में स्काईडाइव करने वाली पहली भारतीय (First Indian to Skydive on 7 continents), एफएआई सबिहा गोकसेन मैड्लिस्ट (FAIs Sabiha Gokcen Medalist) और स्पोर्ट्स में 6 वर्ल्ड रिकॉर्ड और 15 नेशनल रिकॉर्ड होल्डर है

नॉर्थ और साउथ पोल पर स्काइडाइविंग करने वाली बनी पहली भारतीय महिला 

2004 में नॉर्थ पोल (Skydiving in north pole) में 2400 फीट की ऊंचाई, शून्य से 37 डिग्री सेल्सियस तापमान नीचे में अंटार्कटिका-दक्षिण (Antarctica-South) के ऊपर बिना ट्रेनिंग पहली त्वरित फ्रीफॉल जंप (skydiving for the first time) की थी.

shital mahajan rane

Image Credits : @SkydiverShital/Twitter

 2006 में साउथ पोल (Skydiving in South Pole) पर 11,600 फीट की ऊंचाई  पर, शून्य से 38 डिग्री सेल्सियस तापमान नीचे पर स्काइडाइविंग कर रिकॉर्ड बनाने वाली पहली महिला है शीतल (skydiving record). 24 साल की उम्र में यह उपलब्धि हासिल करने वाली सबसे कम उम्र की महिला थी शीतल (World record free fall without a parachute). 

shital

Image Credits : @SkydiverShital/Twitter

महाराष्ट्रीयन नौवारी साड़ी पहनकर स्काइडाइविंग में बनाया रिकॉर्ड 

ट्रेडिशनल महाराष्ट्रीयन नौवारी साड़ी पहनकर भी स्काइडाइविंग में रिकॉर्ड ( pune women skydiving in Nauvari saree) बनाया है शीतल (Who is the famous Indian skydivers) ने. 35 साल की उम्र में थाईलैंड के थाई स्काईडाइविंग सेंटर पटाया में 13,000 फीट की ऊंचाई से स्काइडाइविंग कर उपलब्धि हासिल की. कई इंटरनेशनल स्काइडाइविंग प्रतियोगिताओं (International skydiving competitions) में भाग ले चुकीं है शीतल.

sheetal mahajan

Image Credits : Amar Ujala

गर्म हवा के गुब्बारे में विवाह कर लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में कराया नाम दर्ज 

शीतल का जन्म 1982 में पुणे (Pune), महाराष्ट्र (Maharashtra) में हुआ. उन्होंने फर्ग्यूसन कॉलेज में जियोलॉजी में ग्रेजुएशन डिग्री (Graduation in Geology) हासिल की. शीतल ने फिनलैंड (Finland) में कार्यरत सॉफ्टवेयर इंजीनियर वैभव राणे से शादी की. 2008 में उन्होंने ज़मीन से 600 फीट की ऊंचाई पर गर्म हवा के गुब्बारे में विवाह कर लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स (Limca Book of World Records) में अपना नाम दर्ज कराया था.

shital rane

Image Credits : @SkydiverShital/Twitter

स्काइडाइविंग (Skydiving) का यह सफर शीतल के लिए आसान न था, समाज और रिश्तेदारों ने कई सवाल उठाये पर परिवार के साथ से उन्होंने अपने इस सफर की शुरुआत की. ग्यारहवीं कक्षा से स्काइडाइविंग की शुरुआत की थी शीतल ने और आज वह 650 से ज्यादा बार स्काइडाइव कर चुकी हैं.

पुणे में फीनिक्स स्काइडाइविंग अकादमी की शुरुआत

शीतल ने पुणे में फीनिक्स स्काइडाइविंग अकादमी (Phoenix Skydiving Academy, Pune) की शुरुआत की, जहां लोगों को ट्रेनिंग (Skydiving Training) देकर, स्काइडाइविंग प्रतियोगिताओं (skydiving competitions) के लिए तैयार करती हैं. विंगसूट जंप करने वाली पहली भारतीय महिला (First Indian woman to do wingsuit jump), महाजन एक यूएस प्रमाणित ए, बी, सी और डी स्काईडाइवर और ट्रेनर (US Licensed Skydiver and Trainer) हैं.

skydiving near me

Image Credits : @SkydiverShital/Twitter

शीतल पद्मश्री पुरस्कार से भी है सम्मानित 

शीतल ने भारत का नाम विश्व स्तर पर रोशन किया है. उन्हें गोदावरी गौरव पुरस्कार (Godavari Gaurav Award), शिव छत्रपति महाराष्ट्र राज्य खेल विशेष पुरस्कार (Shiv Chhatrapati Maharashtra State Sports Special Award) और वेणुताई चव्हाण युवा पुरस्कार ( Venutai Chavan Youth Award) से भी सम्मानित किया गया है. 

skidivers in india

Image Credits : @SkydiverShital/Twitter

साल 2004 में, नॉर्थ पोल में स्काइडाइविंग करने के लिए महाजन (shital mahajan) को तेनजिंग नोर्गे राष्ट्रीय साहसिक पुरस्कार (Tenzing Norgay National Adventure Award) से भी सम्मानित किया गया, जिससे वह यह पुरस्कार पाने वाली पहली नागरिक बनीं. साल 2001 में, उन्हें भारत के चौथे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्मश्री (Padma Shri Award) के लिए गणतंत्र दिवस (Republic Day) सम्मान की सूची में शामिल किया गया था. 

शीतल महाजन कहती है कि "अपना लक्ष्य तैयार कर उसे प्राप्त करें और अपने ज्ञान को समाज के साथ साझा कर समाज में बदलाव लाएं." 

Maharashtra Pune Shital Mahajan Rane Indian Sportsperson International Skydiver Padmashree Awardee First Indian to Skydive on 7 continents FAIs Sabiha Gokcen Medalist Skydiving in north pole Antarctica-South skydiving for the first time Skydiving in South Pole skydiving record World record free fall without a parachute pune women skydiving in Nauvari saree Who is the famous Indian skydivers International skydiving competitions Finland Graduation in Geology Limca Book of World Records Skydiving Phoenix Skydiving Academy Skydiving Training Republic Day Padma Shri Award Tenzing Norgay National Adventure Award shital mahajan Godavari Gaurav Award Shiv Chhatrapati Maharashtra State Sports Special Award Venutai Chavan Youth Award skydiving competitions First Indian woman to do wingsuit jump US Licensed Skydiver and Trainer