सफलता की कहानी लिख रहीं कन्नोद की महिलाएं

कुछ महिलाएं अपने छोटे से गांव में सफलता की कहानी लिख रहीं.कुछ सालों में ही इन महिलाओं ने मजदूरी और घरेलु कामकाज से निकल कर यह नई पहचान बनाई.सामान्य घरेलु महिला की इमेज से बाहर Business Women कहलाने लगीं.

New Update
KANNOD NANASA BASU BAGBAN BNR

ननासा में जनरल स्टोर संचालित करती हुई बसु बागबान (Image: Ravivar Vichar) 

MP के Dewas जिले के कन्नोद ब्लॉक के ननासा गांव की बसु दीदी और कविता दीदी ने यह कमाल किया.SHG से जुड़कर आर्थिक सहायता मिली और अपने नए बिज़नेस शुरू किए.

हाईवे पर उलपब्ध करा दिए फ़ूड एंड जनरल आइटम्स 

कन्नोद ब्लॉक के ननासा गांव हाइवे पर होने का फायदा बसु बागबान ने उठाया.पहले निधि self help group में शामिल हुई.बसु बागबान बताती है-"घर परिवार की आर्थिक स्थिति ज्यादा अच्छी नहीं थी.मैंने समूह से 55 हज़ार रुपए का लोन लिया.ज़मीन की व्यवस्था की और CCL Loan लेकर जनरल स्टोर शुरू किया.फायदा होने के कारण यहीं टी स्टॉल भी शुरू किया.मुझे ख़ुशी है कि कुछ ही समय में मैं खुद Lakhapti Didi की श्रेणी में आ गई.साथ ही घर की स्थिति भी सुधरने लगी."



कन्नोद ब्लॉक के ही नेनासा गांव में स्वयं सहायता समूह की महिलाएं लगातार नए रोजगार से जुड़ती दिख रहीं.

इसके अलावा इसी गांव की करुणा धाम समूह की अनीता बैरागी कहती है-"मुझे मिशन का बहुत साथ मिला.मैंने एक लाख 10 हज़ार रुपए का लोन करवा कर किराने की दुकान खोली.इस दुकान से मुझे आर्थिक फायदा हुआ.इस समूह से जुड़ने के पहले जैसे-तैसे घर चला रहे थे."

SHG से बढ़ी आय और बन गई लखपति    

ननासा गांव की रहने वाली कविता जेशवाल भी गुरुकृपा समूह में शामिल हुई.कविता बताती है -"हमारे लिए समूह से मिली लोन की मदद से हमारी आर्थिक स्थिति मजबूत हो गई.मैंने पहले समूह से ही 75 हज़ार रुपए का लोन लिया.इसके बाद CCL से 70 हज़ार रुपए का लोन लिया.मैंने आटा चक्की लगाई.साथ ही दूसरे काम भी शुरू किए.कमाई बढ़ने से नई पहचान बन गई."

कन्नोद आजीविका मिशन के ब्लॉक की BM रेखा मोरे कहती है-"ननासा गांव में स्वयं सहायता समूह से जुड़ीं महिलाओं को काफी आर्थिक लाभ हुआ.यहां से हाईवे निकलने से भी समूह सदस्यों को किराना,टी स्टॉल के साथ जनरल स्टोर्स में फायदा हुआ."

कन्नोद ब्लॉक के अलावा देवास जिले में दूसरे ब्लॉक में भी लगातार समूह से महिलाओं को जोड़ा जा रहा.

KANNOD NANASA KAVITA

समूह की कविता जेशवाल आटाचक्की संचालित कर रही (Image: Ravivar Vichar)                                   

Ajeevika Mission की DPM Sheela Shukla कहती हैं-"पिछले कुछ सालों में self help group से जुड़ीं महिलाओं ने अपनी आर्थिक नई पहचान बनाई.ख़ुशी है कि यहां महिलाएं लगातार लखपति दीदी की श्रेणी में शामिल हो रहीं.ननासा गांव में भी महिलाओं ने अपनी तरक्की की."

Dewas जिले से ही SHG की महिला से Prime Minister Narendra Modi ने एक आयोजन में सीधे बात की थी. तभी से देवास जिला और समूह की गतिविधि अधिक चर्चा में आई.जिले के कलेक्टर DM IAS Rishav Gupta और CEO जिले पंचायत IAS Himanshu Prajapti लगातार समूह की सदस्यों को प्रोमोट कर रहे.यहां आजीविका कैफे,कैंटीन और दूसरी गतिविधि में भी समूह सक्रिय है.                

self help group Ajeevika Mission Lakhapti didi Prime Minister Narendra Modi CCL SHG