स्वाद संगम से मिलेगा ज़िंदगी का नया 'आर्थिक स्वाद'

महिलाओं ने हर काम में अपने कदम बढ़ा दिए.यहां तक गांव की महिलाएं भी अब स्टाइलिश canteen संचालन की फील्ड में हाथ आज़मा रहीं.स्वाद के संगम के साथ इन महिलाओं को भरोसा है ज़िंदगी में भी आर्थिक स्वाद और मजबूती मिलेगी. 

New Update
BARWANI RAJPUR CANTEEN BNR

कैंटीन के बाहर समूह सदस्य और अतिथि (Image: Ravivar Vichar)  

Tribal District Barwani के अंतर्गत Rajpur block में Ajeevika Swad Sangam Mini Cafe खोला.इस cafe का संचालन self help group की महिलाओं को दिया.इसकी शुरुआत के साथ ही महिलाओं में बहुत उत्साह है.लोक सेवा केंद्र परिसर आजीविका भवन में यह संचालित हो रहा.

स्वाद के साथ पौष्टिकता-स्वछता पर फोकस 

बड़वानी जिले के राजपुर ब्लॉक में शुरू हुए इस स्वाद संगम मिनी कैफे के लिए Jagriti CLF को मौका दिया गया.इस CLF में तीन समूह की महिलाएं इस केंटीन को संभालेंगी.

सरस्वती SHG की सुधा बघेल और जय मान संतोषी SHG की श्यानी बघेल ने बताया-"हमें बहुत ख़ुशी है कि मिशन ने यह मौका हमें दिया.हम यहां सभी तरह की डिशेस रखेंगे.स्वाद के साथ पौष्टिकता और स्वछता का ध्यान रखेंगे.यह हमारे लिए अलग से कमाई होगी.हम अपने परिवार को मदद कर सकेंगे."

BARWANI RAJPUR CANTEEN 600 02

स्वाद संगम का शुभारंभ करतीं  हुईं सीईओ जिला पंचायत काजल जलवा (Image: Ravivar Vichar)   

इसी Cafe में श्री साईं SHG की कला दीदी को भी काम दिया गया.

Rajpur Block Ajeevika Mission के BM Gitesh Waghe ने बताया-"यहां परिसर के आसपास कई ऑफिस भी हैं.इससे कैंटीन में कस्टमर्स का फ्लो अच्छा रहेगा.प्रयास किए जा रहे कि कैंटीन को अधिक सेवा का अवसर मिले."      

महिलाओं में आत्मनिर्भरता के साथ बढ़ रहा आत्मविश्वास 

इस मिशन के District Manager (MED) Deepak Joshi ने बताया-"राजपुर के लिए यह बड़ी उपलब्धि है.यहां स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को रोजगार का नया अवसर मिला.और स्थानों के लिए भी प्रोजेक्ट बनाए जा रहे."

इस ऑफिस के साथ ही एसडीएम और दूसरे विभागों के कर्मचारी और अधिकारियों के लिए यह बड़ी सौगात मानी जा रही.

Ajeevika Mission के DPM Yogesh Tiwari ने बताया-"Rajpur में mini cafe की शुरुआत बढ़िया हुई.जिले में कई तरह के रोजगार दिलवाने के ट्रेनिंग  दी जा रही.समूह की सदस्यों को लोन के साथ दूसरी सुविधा भी उपलब्ध करवाई जा रही."

BARWANI RAJPUR CANTEEN 600 01

कैंटीन में समूह का हौसला बढ़ाने बैठीं CEO kajal jalva (Image: Ravivar Vichar) 

हाल ही में आजीविका भवन में इस कैफे का शुभारंभ जिला पंचायत CEO IAS Kajal Jawla ने किया. CEO Kajal Jawla ने कहा-"चाहे राजपुर का मिनी कैफे हो या कोई और रोजगार.SHG के जरिए महिलाओं की आत्मिर्भरता बढ़ रही.और इसीलिए उनमें confidence दिखाई देने लगा.यहां भी इस canteen में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने में मदद मिलेगी."

इस मौके पर CEO जनपद Bhur Singh Chauhan सहित अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद थे. 

self help group Ajeevika Mission Swad Sangam Mini Cafe CLF SHG